
माता लक्ष्मी की कृपा जिन भक्तों होती है, उन्हें कभी धन की कमी नहीं होती। सभी सुख उन्हें प्राप्त होते हैं। हर भक्त की कोशिश होती है कि माता लक्ष्मी उनसे प्रसन्न रहें और उनके घर में स्थाई रूप से निवास करें। अगर आप भी माता लक्ष्मी को प्रसन्न करके उनकी कृपा पाना चाहते हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें। ज्योतिष शास्त्र कहता है कि शाम के वक़्त एक सच्चे भक्त को तुलसी के पौधे में दीपक जलाकर रखना चाहिए। मंदिर में शाम के समय धुप या दीप जलाकर आरती भी करनी चाहिए।
घर में शाम के वक़्त शोर शराबा नहीं करना चाहिए और जिन घरों में शाम के वक़्त लड़ाई झगड़ा होता है उनके घर माता लक्ष्मी नहीं आती हैं। इसलिए शाम के वक़्त में घर में शांति का वातावरण रखें। अन्यथा माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।
देखा गया है कि शाम के वक़्त जब लोग घर लौटते हैं तो खाली हाथ ही आते हैं, जो कि सही नहीं है और ऐसा करने से बचाना चाहिए। इसलिए शाम के समय जब भी घर लौटे तो साथ में कुछ न कुछ जरूर लेकर जाए तो परिवार के बच्चों और बुजुर्गों को दें। इससे घर में सभी चेहरे पर ख़ुशी आती है और ऐसे ही घर में माता लक्ष्मी का वास होता है।
घर में आपने अपने पूर्वजों की तस्वीर अगर लगा रखी है तो उनके सामने भी शाम के समय दीपक जरूर जलाएं। इससे आपके ऊपर उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा और कभी कोई आर्थिक परेशानी भी नहीं होगी। एक बात का हमेशा ध्यान रखे कि कभी भी मंदिर में अपने पूर्वजों की तस्वीर न रखें।
शाम के समय धन के लेन देन से बचें, क्योंकि ऐसा करने से घर में धन रुकता नहीं है और अगर बेहद ज्यादा जरुरी है तभी लेन देन करें।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment