दिल्ली पहुंची कृषि बिल के विरोध प्रदर्शन की आग, पंजाब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जलाए ट्रैक्टर

 

नई दिल्ली। देश में मुद्दों की राजनीति की जगह इस समय मुद्दे से भटकाने की राजनीति हो रही है। कृषि विधेयक का विरोध कांग्रेस इस तरह कर रही है जैसे इससे किसानों की जगह उसका अपना नुकसान हो रहा है। हालांकि इस विधेयक से किसानों का क्या और कितना नुकसान हो रहा है इसका सही जवाब किसी प्रदर्शनकारी के पास नहीं है। इसी क्रम में इंडिया गेट पर आज पंजाब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। बीते दिनों संसद से पारित कृषि बिल के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में इसका विरोध जारी है। ट्रैक्टर जलाए जाने की सूचना पर दमकल अधिकारी का कहना है कि सुबह 7.42 पर उन्हें घटना की जानकारी मिली, जिसके तुरंत बाद मौके पर दमकल की दो गाड़ियों को भेज दिया गया।

इस संबंध में पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) ईश सिंघल ने बताया कि पंजाब यूथ कांग्रेस के करीब 15-20 कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा हुए और उन्होंने एक ट्रैक्टर में आग दी। ट्रैक्टर की आग बुझा दी गई है और उसे वहां से हटा भी दिया गया है। उन्होंने कहा, पुलिस की तरफ से इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रदर्शन में शामिल लोगों की पहचान भी की जा रही है।

वहीं घटना के दौरान वहां से गुजरने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रक में ट्रैक्टर को लादकर इंडिया गेट तक लाए और यहां ट्रैक्टर को उतारकर उसमें आग लगा दी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन में शामिल लोगों ने “जय जवान, जय किसान” के नारे लगाए और जल रहे ट्रैक्टर के साथ फोटों भी खिंचवाई। इतना ही नहीं कुछ लोग मौके से सोशल मीडिया पर लाइव भी किया।

इस मामले में डीसीपी ने बताया कि उनकी टीमें प्रदर्शनकारियों की पहचान कर रही हैं। उन्हें ट्रैक करने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। एतिहात के तौर पर ऐसी किसी भी घटना से बचाने के लिए क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बताते चलें कि कृषि क्षेत्र से संबंधित बिलों के खिलाफ पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा में चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बीते सप्ताह सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा और बढ़ा दी है।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments