ड्रग को लेकर किए गए शर्लिन चोपड़ा के इस खुलासे पर कुमार विश्वास ने कसा तंज, तो यूजर बोले…

SHARLIN CHOPDA (2)

नई दिल्ली। बॉलीवुड में ड्रग कनेक्शन को लेकर चल रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच के बीच एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने क्रिकेटर्स और सुपरस्टार की बीबियों को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया है, जिस पर फेमस हिंदी कवि कुमार विश्वास ने तंज कसा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Actress Sherlyn Chopra)ने एक टीवी चैनल पर खुलासा करते हुए कहा कि ‘बॉलीवुड (Bollywood)में ड्रग की जांच कर रही एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रही है,लेकिन सिर्फ अभिनेत्रियां ही नहीं बल्कि बड़े क्रिकेटर्स और सुपरस्टार (Cricketers and Superstars) की बीबियां भी ड्रग के दल दल में फंसी हैं,’ वह भी बेधडक ड्रग्स लेती हैं। ‘ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शर्लिन चोपड़ा ने कहा इतने वर्षों से हम यह मानते आ रहे हैं कि जो हमारे सुपरस्टार हैं, जिन्हें हम डीवा मानते हैं,जिनकी हम पूजा करते हैं, उनकी असलियत अब सामने आ चुकी है।’

उन्होंने कहा ‘अब वह लोग एनसीबी की रडार पर हैं और अब ये ही एनसीबी को बतायेंगे कि यह लोग कब और दिन में कितनी बार माल लेते हैं।’टीवी चैनल के मुताबिक एक्ट्रेस शर्लिन ने बताया कि- ‘एक बार मैं केकेआर मैच देखने गई थी। मैच के बाद पार्टी का आयोजन किया गया था तो मैं भी उस पार्टी में शामिल हुई थी।’ उन्होंने कहा-‘उस पार्टी में सब क्रिकेटर्स और सेलेब्स दम मारो दम कर रहे थे। पार्टी में क्रिकेटर्स की बीवियां भी मौजूद थी और ड्रग्स ले रही थीं।’ हालांकि एक्ट्रेस ने किसी क्रिकेटर की बीवी का नाम नहीं लिया,लेकिन उन्होंने कहा कि एनसीबी अगर पूछताछ के लिए बुलाएगी तो वह नाम का खुलासा जरूर करेंगी।’

एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा के इस खुलासे पर कवि डॉ, कुमार विश्वास से तंज कसते हुए पूछा;- ‘ओह अच्छा? रबी के वक्त या खरीफ के वक्त? न्यूनतम खरीद मूल्य क्या रहता है? मने पूछ रहे हैं।’ विश्वास के इस कमेंट के बाद तो सोशल मीडिया पर कमेन्ट की झड़ी लग गयी। अदिति भारद्वाज नाम की एक महिला यूजर ने कमेंट किया-‘नफरत का आलम क्या बताऊं गालिब, हाथ उठते भी हैं तो हमेशा बीजेपी के खिलाफ लिखने को।’

वहीँ एक अन्य यूजर लोकेश ने लिखा- ‘धीरे धीरे यह लोग यह भी आरोप लगायेंगे कि कवि सम्मेलन में सारे कवि ड्रग्स लेकर ही पूरी रात कविता पाठ करते हैं। ये आरोप प्रतावित होगा ऐसा मुझे लगता है।’कृपाल सिंह ने लिखा – ‘माननीय अगर आपने इस मुद्दे को उठाने पर कटाक्ष किया है, तो फिर यह सही नहीं है, क्योंकि ड्रग्स देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद कर सकता है और जिस देश की युवा पीढ़ी बर्बाद हो जाएगी फिर वह देश कैसे आबाद रहेगा?’ वहीं एक शख्स ने कवि कुमार विश्वास पर निशाना साधते हुए लिखा – मैंने आपका हमेशा सम्मान किया है। चाहे आप ‘आप’ पार्टी में हों या नहीं हो। मैंने हमेशा सोचता था कि आप अच्छे इंसान हैं, पॉलिटिक्स में भी। लेकिन यहां आप कुछ अलग ही दिख रहे हैं।’

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments