सोने-चांदी की कीमत में हुआ बड़ा बदलाव, फटाफट जानें आज के ताजा भाव

 

सर्राफा बाजारों में सोने चांदी की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहता है। कभी उतार तो कभी चढ़ाव। इसकी कई सारी वजहें रहती है। खैर, यदि उन वजहों को ताक पर रखते हुए फिलहाल आज के ताजा भाव जानने की कोशिश करें तो आज सोने सहित चांदी फिर से भाव दिखाने लगे हैं। फिर एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर अक्टूबर में वायदे की सोने की कीमत 0.38 फीसद या 197 रुपये की बढ़त के साथ 51,884 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिखी। इसके दाम अपने फलक पर पहुंचते हुए दिख रहे हैं। इससे पहले दिसंबर में सोने की वायदा कीमत इस समय एमसीएक्स पर 0.30 फीसद या 158 रुपये की बढ़त के साथ 52,017 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती हुई दिख रही है।

ऐसा है घरेलू बाजार का सुरत-ए- हाल 
उधर, सर्राफा बाजार में घरेलू बाजार की स्थिति की बात करें तो घरेलू बाजार में मंगलवार सुबह दिसंबर में चांदी की कीमत मंगलवार सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर एमसीएक्स पर 0.59 फीसद या 405 रुपये की बढ़त के साथ 69,370 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। उधर, चांदी भी अपनी बढ़त बनाती हुई दिखी।

ऐसा है अतंरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाल   
वहीं, घरेलू के इतर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सर्राफा बाजारों के सुरत-ए-हाल अपनी अच्छी खासी स्थिति बनाते हुए दिख रहे हैं। इस संदर्भ में ब्लूमर्ग का कहना है कि सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.58 फीसद या 11.30 डॉलर की बढ़त के साथ 1,975.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। उधर, सोने के हाजिर भाव की बात करें तो 0.46 फीसद या 8.99 डॉलर की बढ़त के साथ 1,965.85 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

ऐसा है चांदी का सुरत-ए-हाल 
इसके साथ ही अगर चांदी के सुरत-ए-हाल की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी वैश्विक वायदा कीमत 1.17 फीसद या 0.32 डॉलर की बढ़त के साथ 27.68 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखाई दी। वहीं, चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत इस समय 1.13 फीसद या 0.31 डॉलर की बढ़त के साथ 27.43 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। 

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments