कंगना-उद्धव मामले में राज्यपाल की एंट्री, मोदी सरकार को देंगे रिपोर्ट!

कंगना-उद्धव मामले में राज्यपाल की एंट्री, मोदी सरकार को देंगे रिपोर्ट!

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और सत्ताधारी शिवसेना के बीच जारी लड़ाई में अब महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी एंट्री हो गई है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होने पूरे प्रकरण में मुख्य सलाहकार अजेय मेहता से इस बात पर चर्चा की है, इस दौरान गवर्नर ने बीएमसी की कार्रवाई पर नाराजगी भी जताई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अजेय मेहता उस संबंध में सीएम उद्धव ठाकरे को जानकारी देंगे, वहीं राज्यपाल उस विषय पर केन्द्र को रिपोर्ट देने वाले हैं।

बढती जा रही लड़ाई
मालूम हो कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बीच लड़ाई लगातार बढती जा रही है, दोनों ओर से जुबानी हमले तेज हैं, 
Kangana-Ranaut 2
कंगना ने तो उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए उन्हें वंशवाद का नमूना और शिव सेना को सोनिया सेना तक कह डाला।

डैमेज कंट्रोल में सरकार
कंगना रनौत के ऑफिस पर कथित अवैध निर्माण की बीएमसी द्वारा कार्रवाई पर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार भरपाई करने में लगी है, 
अब मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस कंगना के खार स्थित आवास तथा बांद्रा में उनके ऑफिस/बंगले के बाहर सुरक्षा बंदोबस्त कर दिये हैं, एक अधिकारी ने गुरुवार को ये जानकारी दी है।

कंगना को सुरक्षा
केन्द्र सरकार ने कंगना को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी है, उन्होने हाल ही में मुंबई पुलिस की आलोचना की थी, साथ ही इसकी तुलना पीओके से की थी, 
Kangna uddhav
जिसके बाद शिवसेना भी लगातार कंगना पर हमलावर है, दोनों ओर से बयानों का दौर चल रहा है।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments