पायल के आरोप को अनुराग कश्यप ने बताया बेबुनियाद, दे डाली मर्यादा में रहने की हिदायत

 

anurag payal

नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राज्पूत की मौत के बाद से लगातार सुर्ख़ियों ने बनी फिल्म इंडस्ट्री में आरोपों प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो चुका है। ड्रग और मूवी माफिया के साथ ही नेपोटिज्म के आरोपों से घिरा बॉलीवुड अब यौन शोषण को लेकर भी चर्चा में आ गया है। अभिनेत्री पायल घोष ने फिल्म निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। हालांकि अनुराग कश्यप ने अभिनेत्री पायल के आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया और उन पर खुद की बदनाम करने का आरोप लगाया। अनुराग ने अनुराग ने कहा पायल ने साजिश के तहत उन पर इस तरह का घटिया आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है। फिल्म निर्देशक ने एक साथ चार ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने हिंदी में लिखे इन चार ट्वीट में अभिनेत्री को मर्यादा में रहने की हिदायत दी और कहा उन पर लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद है।

अनुराग कश्यप ने अपने पहले ट्वीट में लिखा- ‘क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप कराने के प्रयास में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए कि खुद एक औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी अपने साथ घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूँगा कि जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।’अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘बाक़ी मुझ पर आरोप लगाते-लगाते, मेरे साथ काम करने वाले कलाकारों और बच्चन परिवार को साथ में घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए। उन्होंने लिखा-‘मैडम दो शादियां की हैं,अगर वह अपराध है तो मंज़ूर है और बहुत प्रेम किया है, वह भी क़बूल करता हूं। चाहे मेरी पहली पत्नी हो, या फिर दूसरी पत्नी हो या कोई भी प्रेमिका या वह बहुत सारी अभिनेत्रियां जिनके साथ मैंने काम किया है, या वह लड़कियों और औरतों की टीम जो हमेशा मेरे साथ काम करती आयीं हैं, या वह सारी औरतें जिनसे मैं मिला बस , अकेले में या जनता के बीच।’

उन्होंने आगे लिखा-‘मैं इस तरह का व्यवहार नहीं करता और न ही इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त करता हूँ,बाकी जो होगा आगे देखेंगे,जो भी सच होगा वह आपके वीडियो में दिख जायेगा, बाकी आपको दुआ और प्यार, आपकी अंग्रेज़ी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफ़ी।’

इसके बाद निर्देशक ने देर रात एक और ट्वीट किया – ‘अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं। यह तो बस शुरुआत है। बहुत फ़ोन आ चुके हैं कि नहीं मत बोल और चुप हो जा। यह भी पता है कि पता नहीं कहां-कहां से तीर छोड़ें जाने वाले हैं। इंतज़ार है।’

गौरतलब है कि अभिनेत्री पायल घोष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करते हुए उनसे मदद की मांग की थी और कहा था- ‘अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबदस्ती की है। उन्होंने मेरे साथ हिंसक बर्ताव किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कृपया इस मामले में कार्रवाई करें ताकि देश को पता चले कि रचनात्मक काम करने वाले इस व्यक्ति के पीछे कैसा राक्षस छिपा है। पायल ने अपने ट्वीट में लिखा-‘मुझे पता है कि ऐसा करने से मुझे बहुत नुकसान हो सकता है। मेरी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। कृपया मेरी सहायता करें।’ पायल के इसी ट्वीट पर अनुराग कश्यप ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है और पायल को मर्यादा में रहने का पाठ पढ़ाया।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments