यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित, पंकज कुमार ने किया टॉप

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जारी कर दिया। इसमें सीतापुर के पंकज कुमार ने परीक्षा में जबरदस्त बाजी मारते हुए 299.333 अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। सीतामढी के अजय कुमार 295 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर हैं। परीक्षा के चेयरमैन कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बीएड प्रवेश परीक्षा के नतीजों की घोषणा की। लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से बीते दिनों जारी प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक नौकरी के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

गौरतलब है कि बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 4,31,904 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे। परीक्षा में 3,57,701 अभ्यर्थी शामिल हुए और 74,203 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। पांच अभ्यर्थी अनुचित साधनों यानी नकल करते हुए पाये गए, जिन्हें परीक्षा परिणाम से वंचित कर दिया गया। कुल 356946 ​अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा की दोनों पालियों में शामिल हुए, जिनका परिणाम आज बेवसाइट पर जारी कर दिया गया है।

टॉप टेन सूची में सीतापुर के पंकज कुमार ने 299.333 अंक हासिल कर पहले स्थान पर, सीतामढ़ी के अजय कुमार 295 अंक के साथ दूसरे स्थान पर, तीसरे पर आजमगढ़ के अमर सिंह 294.666, चौथे पर झांसी की मनीषा मिश्रा 293.333, पांचवें पर हरदोई के सुयश दीक्षित 291.334, छाठवें पर गाजीपुर के प्रशांत यादव 290.667, सातवें पर लखनऊ के ओम भुवन राय 290.667, आठवें पर मेरठ के मोहम्मद अजमान खान 288, नौवें पर फिरोजाबाद की नेहा अग्रवाल 288 और दसवें स्थान पर आगरा के राम अवतार 287.666 अंकों के साथ रहे। जानकारी देते हुए कुलपति ने बताया कि ऑनलाइन आफ-कैम्पस काउन्सिलिंग प्रक्रिया की सम्भावित तिथि एवं काउन्सिलिंग सम्बन्धित अन्य जानकारी जल्द ही वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिया जायेगा। अभ्यर्थियों को महाविद्यालयों में सीटों का आवंटन उनके तरफ से मूल आवेदन पत्र में भरे गए विषय वर्ग के मुताबिक किया जायेगा।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments