सोनू सूद ने बताया क्यों फिल्मों के पोस्टर्स से उन्हें हटा दिया जाता था

sonu sood

 बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर नेपोटिज्म (Nepotism) का मुद्दा छाया हुआ है। कई सलेब्स ने इस पर अपनी बात खुलकर सामने रखी है। इसी कड़ी में अब अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने भाई-भतीजावाद को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। सोनू ने कहा कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें भी पक्षपात का सामना करना पड़ा। फिल्मों के पोस्टर्स से उन्हें हटा दिया जाता था। सोनू (Sonu Sood) ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘मैं फिल्म परिवार से नहीं हूं। जब मैं इस इंडस्ट्री में आया तो ऐसी कई फिल्में थीं, जिनके पोस्टर्स में मुझे होना चाहिए थे मगर मुझे हटा दिया गया। ऐसे में सिर्फ दो ही रास्ते हैं, या तो मैं पोस्टर पर नहीं होने, रोल में कटौती के बारे में शिकायत कर सकता हूं कि या फिर कड़ी मेहनत करके मैं इस योग्य बन जाऊं कि लोग कहें कि मैं पोस्टर्स में होने का हकदार हूं।’ उन्होंने कहा कि जिसके पास पावर होता है वह हमेशा इसका प्रयोग करेगा। चाहे वह बॉलीवुड हो, कॉर्पोरेट वर्ल्ड या फिर क्लॉथ शॉप। शक्तिशाली शख्स हमेशा नीचे वालों को दबाने का प्रयास करेगा। ऐसे में आपको इससे उबरने के लिए पावर की आवश्यकता है।

कुछ दिन पहले ही सोनू ने कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका छोड़ने का कारण बताया था। आपको बता दें कि सोनू इस फिल्म की आधी से अधिक शूटिंग कर चुके थे, मगर फिर उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया था। एक इंटरव्यू में सोनू ने इस बारे में बताया, ‘कंगना मेरी दोस्त है और मैं उनकी भावनाओं को आहत नहीं करता चाहता था। जब हमने मणिकर्णिका के एक बड़े और अहम हिस्से की शूटिंग की तो मैंने फिल्म के पहले डायरेक्टर से शूट दोबारा शुरू करने को कहा था तो उन्होंने कहा कि उन्हें मेल आया है कि अब वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं।’

सोनू ने बताया, ‘कंगना ने कहा कि वह फिल्म को डायरेक्ट करना चाहती हैं और उन्हें मेरा सपोर्ट चाहिए। मैंने कहा ठीक है, मगर हमें पहले वाले डायरेक्टर को वापस लाना होगा क्योंकि उन्होंने फिल्म के लिए बहुत मेहनत की थी। मगर कंगना ने मना कर दिया कि वह ही डायरेक्ट करेंगी। इसके बाद मैंने देखा कि फिल्म से मेरे 80 प्रतिशत सीन कट कर दिए हैं और जिन सीन्स को मैंने किया था वो थे ही नहीं। मैंने फिर कंगना से बात की और उन्होंने बताया कि वह उसे एक तरीके से शूट करना चाहती हैं। मगर जिस प्रकार से मुझसे शूट करवाना चाहती थीं मैं आरामदायक नहीं था। मैंने बताया था कि मैंने पहले वाली स्क्रिप्ट और डायरेक्टर के कारण फिल्म साइन की थी, मगर मैं अब इस फिल्म से निकलना चाहता हूं और मैं इस बारे में कुछ नहीं बोलूंगा।’

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments