बस्ती: स्वास्थ्य विभाग जालसाजों का बना अड्डा


बस्ती जिले में जालसाजों द्वारा लगातार ठगी का मामला प्रकाश में आते रहता है इस बार जालसाजों ने बेरोजगारों को अपना निशाना बनाया और स्वास्थ्य विभाग में फर्जी रिक्त पदों का प्रचार प्रसार विज्ञापन के माध्यम से करने लगें, जालसाजों के इस मकड़जाल में बहुत से फसा कर बेरोजगारो को अपना निशाना बनाया

जिले में जालसाजों ने स्वास्थ्य विभाग की 825 पदों के लिए फर्जी भर्ती निकाल दी, भर्ती का विज्ञापन कई शोसल मीडिया के प्लेट फार्म पर वायरल होने लगा, विज्ञापन में भर्ती साक्षात्कार के माध्यम से 25 सितम्बर को होना दिखाया गया,आवेदन में डाक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन आदि के पदो पर भर्ती होने का फर्जी विज्ञापन निकाला गया, विज्ञापन को असली मान कर बीते 25 सितम्बर को कई अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए जिला अस्पताल पहुंचे, जहाँ उनके साथ हो रहे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ, किसी तरह सभी अभ्यर्थियों को समझा बुझाकर कर वापस भेजा गया की इस तरह का कोई विज्ञापन नहीं निकाला गया है न ही 825 पदों पर भर्ती होनी है, स्वास्थय विभाग के अधिकारी इस की जांच में जुट गए, जांच में पता चला की जालसाजों ने पुराने विज्ञापन में तारीख को चेंज कर विज्ञापन को वायरल कर दिया,

जिला अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक ने बताया कि ये पूरी मामला फर्जी है जानकारी मिली कि सोशल मीडिया पर फर्जी रिक्त पदों की जानकारी अभ्यर्थियों को मिली थी वो सब हमारे ऑफिस में साक्षत्कार के लिए आये थे तभी इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ सभी अभ्यर्थियों को समझाबुझा कर भेज दिया गया है साथ ही उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी जा चुकी है, अज्ञात जालसाजों के खिलाफ कोतवाली में जालसाजों के खिलाफ तहरीर दी जा चुकी है।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments