तीन दिनों के बाद सोने-चांदी की कीमतों में आया बदलाव, फटाफट जानें आज के ताजा दाम


पिछले तीन दिनों से सोने चांदी की कीमत में ठहराव के बाद आज इसमें फिर उछाल देखने को मिला है। वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में तेजी आई है, जिसके बाद से वैश्विक इक्विटी में गिरावट दर्ज की गई है, जिसका असर सीधा सर्राफा बाजार में पीली धातू की कीमतों में इजाफे के रूप में देखने को मिल रहा है। उधर, एमसीएक्स पर अक्तूबर में सोने का वायदा भाव 0.3 फीसदी से बढ़कर 50,911 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी का वायदा भाव 0.23 फीसदी से बढ़कर 67,080 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इससे पहले सोने की कीमत में अनवरत गिरावट दर्ज की गई है।

इससे पहले सोने का वायदा भाव 0.12 फीसदी प्रति 10 ग्राम गिरा था, जबकि चांदी लगभग दो फीसदी यानी 1,300 रुपये प्रति किलोग्राम गिरी थी। उधर, अन्य कीमती धातुओं में चांदी 1.1 फीसदी बढ़कर 26.92 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.6 फीसदी बढ़कर 894.97 डॉलर हो गया। हाजिर सोना 0.4 फीसदी बढ़कर 1,937.84 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं शिकागो फेडरल रिजर्व के प्रमुख ने अधिक राजकोषिय कोष देने का आह्नान किया है।

सॉवेरन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का आखिरी मौका 
इसके साथ ही आज यानी की 3 अगस्त सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का आखिरी दिन है। बता दें कि सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के तहत लोगों को सस्ते में सोने खरीदने का मौका दे रही है। इस योजना के तहत आप 5,117 रुपये प्रति ग्राम पर सोना खरीद सकते हैं।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments