सोमवार उपायः भगवान शिव को इन पांच उपायों से करें प्रसन्न, मन की मुराद होगी पूरी

somvaar-ke-upay-hindi

Somvar Upay Hindi: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार का दिन भगवान शिव का होता है. इस खास दिन पर शिवजी की विशेष पूजा की जाती है और कुंवारी लड़कियां सोलह सोमवार का उपवास भी करती हैं. ज्योतिष शास्त्र में सोमवार का दिन चंद्र ग्रह का दिन माना गया है और इसलिए इस दिन चंद्र ग्रह की शांति के लिए कुछ उपाय किए जाते हैं. जिनसे मन की मुराद भी पूरी होती है और शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं. ऐसे ही पांच खास उपायों के बारे में हम आपको इस लेख में बताएंगे. जिन्हें अपनाने से आप पर भोलेनाथ की कृपा हमेशा बनी रहेगी.

सोमवार के दिन जरूर करें ये पांच काम

भगवान शिव की पूजा
सोमवार का दिन भगवान शिव होता है. इसलिए सच्चे मन से भोले शंकर की पूजा करें. ऐसा करने से सारे क्लेशों से मुक्ति मिलेगी और मन की मनोकामनाएं पूरी अवश्य होंगी.
somvar-upay
सोमवार के दिन प्रातः स्नान आदि कर उनकी पूजा करें.

पूजा में अर्पित करें विशेष चीजें
भोले नाथ की पूजा करते हुए उन्हें चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल, दूध, गंगाजल विशेष रूप से अर्पित करें.
lord shiva puja
ऐसा करने से भगवान शिव भक्तों से प्रसन्न होते हैं और उनकी मुराद पूरी करते हैं.

मंत्र का करें जाप
सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप 108 बार करें. ऐसा करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है और
somvar mantra jaap
शिवलिंग पर गाय का कच्चा दूध चढ़ाने से भी शिवजी की कृपा बरसती है.

इन चीजों को लगाएं भोग
पूजा के दौरान भगवान शिव को घी, शक्कर, गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाएं और
shiv bhog
धूप, दीप से आरती करने के बाद प्रसाद सबको प्यार से बांटना चाहिए.

चंद्र ग्रह शांति के लिए उपाय
प्रातः स्नान आदि कर सफेद रंग के वस्त्र धारण करें और माता की सेवा करें. कहा जाता है कि सोमवार के दिन सफेद रंग की वस्तुएं दान करनी चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है और बाधाएं दूर होने लगती हैं.

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments