कंगना रनौत के सपोर्ट में उतरा पूरा मीडिया जगत, पत्रकार रुबिका के इस एक ट्वीट से हिली उद्धव सरकार

 

media support kangana

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। कंगना रनौत ने हाल ही में महाराष्ट्र की तुलना पीओके से की। जिसके जवाब में महाराष्ट्र सरकार ने कंगना रनौत के दफ्तर को गिरा दिया। बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने कंगना रनौत के बांद्रा के पाली स्थित दफ्तर में अवैध निर्माण बताते हुए बुल्डोजर चला दिया। लेकिन BMC की इस कार्रवाई को कंगना रनौत ने लोकतंत्र की हत्या बताया। वहीं, अब सोशल मीडिया पर हजारों लोग कंगना रनौत का सपोर्ट कर रहे है और बीएमसी की कड़ी आलोचना कर रहे है। इसी कड़ी में मीडिया जगत भी एक्ट्रेस कंगना रनौत का खुलकर सपोर्ट कर रहा है। अब तक कई बड़े पत्रकारों ने कंगना के लिए ट्वीट किया है।

बिका और अंजना का ट्वीट
बीएमसी की इस कार्रवाई पर एबीपी न्यूज की एंकर रूबिका लियाकत ट्वीट करते हुए महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी को लपेटे में लिया। रूबिका ने लिखा, ‘वाह बीएमसी ग़ज़ब मुस्तैदी दिखाई है! अब मुंबई में जल भराव नहीं होगा, ट्राफ़िक जाम नहीं होगा, सारे गड्ढे भर जाएँगे.. बारिश से कोई इमारत अब भरभरा कर नहीं गिरेगी… ‘सरकार’ आप ने बस एक इमारत गिराई है, लेकिन एक अदाकारा ने आपकी नींव हिला कर रख दी है।’ वहीं रुबिका के अलावा आज तक की सीनियर एंकर अंजना ओम कश्यप ने भी कंगना के सपोर्ट में ट्वीट किया। अंजना ने लिखा, ‘बीएमसी & कंपनी ने बड़ी शिद्दत से आज अपने पैर पर बुलडोज़र दे मारा है। अब अभिव्यक्ति की आज़ादी मुंबई की सड़कों पर किसी गड्ढे में मिलेगी आपको!’

रोहित सरदाना का ट्वीट
आजतक के एंकर रोहित सरदाना ने भी कंगना का सपोर्ट करते हुए महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी से तीखे सवाल पूछे। उन्होंने अपने ट्वीट में किसी का नाम तो नहीं लिखा लेकिन उन्होंने अपने शब्दों से साफ जाहिर कर कि वह कंगना का सपोर्ट कर रहे है और बीएमसी की इस कार्रवाई का कड़ा विरोध करते हैं। रोहित ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फ़ासिज़्म-फ़ासिज़्म चिल्लाने वाले अब कहाँ घुस गए? असली फ़ासिज़्म देख के साँप सूंघ गया के?’

वहीं इनके अलावा भी सोशल मीडिया पर कई जर्नलिस्ट और दिग्गज लोगों ने कंगना रनौत का सपोर्ट किया है। एक्ट्रेस के ऑफिस पर बीएमसी की जेसीबी चलने के बाद से ही लगातार लोग ट्वीट कर रहे है। हर किसी ने बीएमसी की इस कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया है। दादी चंद्रो तोमर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इमारत तो फिर बन जाएगी पर डराने वालों की नींव हिल जाएगी।’

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments