इन टेलिकॉम कंपनियों में लगी है होड़, जानिए कौन सा प्लान आप के लिए बेस्ट

टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्रहकों को आकर्षित करने के लिए नए-नए प्लान लांच करती रहती है। नए प्लान्स को लॉन्च करने के साथ-साथ पुराने प्लान्स को भी टेलीकॉम कंपनियां में रिवाइज करने का भी ट्रेंड काफी बढ़ गया है। पीछले कुछ दिनों में रिलायंस समेत एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने भी अपने प्रीपेड प्लान्स के पोर्टफोलियो में नए प्लान और वाउचर को जोड़ने के साथ ही कई पुराने प्लान्स को रिवाइज भी किया है। आइए जानते हैं इन कंपनियों की पूरी योजना।

एयरटेल- एयरटेल ने बीते जुलाई में कुछ चुनिंदा प्लान्स के साथ ‘फ्री डेटा कूपन्स’ देने की शुरुआत की थी। अब कंपनी इसी ऑफर को 289 रुपये, 448 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान के साथ भी दे रही है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को 289 रुपये और 448 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ दो 1GB डेटा वाला कूपन दिए जा रहे हैं। वहीं, 599 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 56 दिन के लिए 1जीबी डेटा वाले चार कूपन दिए जा रहे हैं।

वोडाफोन-आइडिया- वोडाफोन और आइडिया ने दिल्ली सर्कल के लिए 109 रुपये और 169 रुपये के प्लान को लॉन्च किया है। ये प्लान 20 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो 109 रुपये के रिचार्ज में आपको कुल 1जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 फ्री एसएमएस का फायदा होगा। प्लान में जी5 और वोडाफोन प्ले का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। दूसरी तरफ 169 रुपये वाले प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 1जीबी डेली डेटा का फायदा होता है।109 रुपये वाले प्लान की तरह इसमें भी जी5 और वोडाफोन प्ले का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

रिलायंस जियो- रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए दो नए प्लान लॉन्च किए हैं। ये प्लान 499 रुपये और 777 रुपये के हैं। प्लान्स की खासियत हैं कि इनमें 399 रुपये की कीमत वाला डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है। 499 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 56 तक रोज 1.5जीबी डेटा मिलता है। वहीं, बात अगर 777 रुपये वाले प्लान की करें तो इसमें हर दिन 1.5जीबी डेटा के साथ जियो नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments