अमिताभ बच्चन पर फूटा अर्णब गोस्वामी का गुस्सा, ड्रग्स विवाद पर उठाए सवाल

 

amit

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में रोज नए खुलासे हो रहे है। तीन महीने बाद भी सुशांत की मौत की असली वजह सामने नहीं आई है लेकिन ये भी सच है कि सुशांत केस ने बॉलीवुड जगत में हंगामा मचा दिया है। एक्टर की मौत के बाद बॉलीवुड की ड्रग्स नगरी का खुलासा दुनिया के सामने हुआ। जिसमें कई सेलेब्स का नाम सामने आया है। जिस वजह से सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनल के डिबेट में बस बॉलीवुड के ड्रग्स रैकेट की चर्चा हो रही है और हर जगह बॉलीवुड सेलेब्स को लताड़ लगाई जा रही है। इसी कड़ी में रिपब्लिक टीवी (Republic TV) पर वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी (Arnab Goswami) लगातार इस मामले को उठा रहे हैं लेकिन अब अर्णब गोस्वामी ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को निशाने पर लिया है और कहा है कि ‘जब ‘ड्रग्स का धुआं बाहर आता है तो महानायक होंठ पर ज़िप लगा लेते हैं।’

अमिताभ बच्चन से सवाल
दरअसल अर्णब गोस्वामी रिपब्लिक टीवी पर अपने कार्यक्रम ‘पूछता है भारत’ में लगातार सुशांत केस और बॉलीवुड ड्रग्स रैकेट पर सवाल उठा रहे है। इस दौरान अर्णब गोस्वामी ने अमिताभ बच्चन को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘बॉलीवुड में माफिया और ड्रग्स का दलदल है, इसलिए आज देश चुप नहीं रहेगा। नशेड़ियों का बहिष्कार करेगा, क्योंकि इस बॉलीवुड में दुबई औऱ पाकिस्तान का नेक्सस बन रहा है। आज मैं खुलकर कहूंगा बॉलीवुड माफिया के डायरेक्ट लिंक दुबई और पाकिस्तान से हैं। जो ड्रग्स बॉलीवुड बेच रहा है उसका पैसा दाउद इब्राहिम को जाता है। क्या महानायक को नहीं पता? हमने तुमको अर्श पर पहुंचाया है तो फर्श पर भी पहुंचा सकते हैं। जनता अब आपसे घृणा कर रही है।’

अर्णब गोस्वामी ने कहा कि, ‘जब ड्रग्स की सच्चाई सामने आएगी तो संसद में रुदाली करेंगे कि उनकी थाली में हमने छेद किया। जब ड्रग्स का धुआं बॉलीवुड की पार्टियों से बाहर आ जाता है तब महानायक मौन हो जाते हैं। होंठ पर जिप लगा लेते हैं और जब देश इन्हें सामाजिक जिम्मेदारी याद दिलाता है तो यह कहते हैं कि आप हमें बताने वाले कौन हो। अरे सुन लो, हम वो लोग हैं जिसने आप लोगों को इस बुलंदियों पर पहुंचाया। पर बदले में आपने हमें क्या दिया पूछता है भारत।’

जया बच्चन पर तीखा हमला
वहीं, इस दौरान अर्णब गोस्वामी ने कहा कि, ‘जया जी जाकर कह दीजिए संसद में की मैंने कहा कि भारत आपसे घृणा करता है लेकिन ये सच है। आपने कहा-सुशांत मानसिक तौर पर बीमार था, अरे बीमार तो आप लोग हैं। घमंड की बीमारी है, नशे की बीमारी है, इस बीमारी को अब देश सबक सिखाएगा। जो लोग बॉलीवुड की आड़ में पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं उन्हें देशद्रोही क्यों न कहा जाए, उनका बहिष्कार क्यों न हो ये सवाल सिर्फ मैं नहीं पूरा देश पूछ रहा है।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments