सुशांत सिंह (Sushant Singh Death) की मौत की खबर से लोग उबर ही नहीं पा रहे हैं. उनका हसता हुआ वही चेहरा और कई प्यार भरे वीडियो सोशल मीडिया पर हर दिन तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिन्हें देखने के बाद उनकी याद फिर से लोगों के दिलो में ताजा हो जाती है. सुशांत को भुला पाना लोगों के लिए मुश्किल सा हो रहा है. चारो तरफ से उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए मांग उठ रही है. इस बीच एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी सुशांत को आए दिन याद कर इमोशनल हो जा रही हैं. कभी उनका वीडियो शेयर करती हैं तो कभी तस्वीर शेयर कर अपना दर्द बयां करने की कोशिश करती हैं. उनके पोस्ट को देखकर ये अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है कि सुशांत के जाने का गम उन्हें कितना सता रहा है.
उन्होंने लिखा है कि, काश तूने ये उड़ान भरी ही ना होती यार मेरे, या फिर काश तू जुड़ा रहता उन सब से जो तुझे तेरी जड़ों से जोड़े रखते थे, यूं तो शायद इतना तुझे याद ना करते हम यार, क्योंकि तू मसरूफ था, खुश दिखता था खुद की चुनी हुई नई दिलचस्प गलियों में, हम भी तेरे यार खुश थे तुझे ऊंचा उड़ता देख कर, इस तरह तुझे खो देने का इल्म होता अगर, तो तुझे ये उड़ान भरने ही ना देते हम यार, क्योंकि जब तू यहां जमीन पर था हम यारों के साथ, हंसते थे हम, गाते भी थे, किस्से एक दूसरे को सुनाते भी थे, क्या हुआ जो ये हंसता हुआ सपनों को यूं जीता हुआ यार मेरा फिर कभी ना हंसेगा, ना रोएगा, फिर कभी ना जिएगा बस सोएगा उसकी इस नींद को सुकून दे या रब.
बता दें कि शायरी के साथ अंकिता ने ये भी जानकारी दी है कि ये वीडियो आदित्य ने उस समय रिकॉर्ड किया था जब हम एक साथ समय बिताने वेकेशन पर गए थे. इसके साथ ही अंकिता ने लिखा है कि तुम्हारी (सुशांत) आवाज मेरे दिल में छेद कर जाती है.
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment