गैर-BJP दलों से केजरीवाल की गुजारिश, बोलें-किसानों की भलाई के लिए इन तीन विधेयकों का करें विरोध


आजकल संसद के मानसून सत्र की घटनाएं खासा सियासी चर्चा का विषय बन रही है। इस बीच संसद के लोकसभा में किसानों के लिए लाए गए तीन विधेयक लोकसभा में पास होने के बाद आज राज्यसभा में पेश किए जाएंगे। समस्त देश के किसान सहित़ अन्य सभी राजनीतिक दल के नुमाइंदे इस बिल का विरोध कर रहे हैं। बीते दिनों तो इस विधेयक के चलते एनडीए की हरसिमरत कौर ने इस्तीफा तक दे दिया था और अब जब यह बिल राज्यसभा में पेश होने जा रहा है, तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी गैर भाजपा दलों से किसानों की भलाई हेतु इस बिल का विरोध करने का आग्रह किया है। इस संदर्भ में बकायदा उन्होंने ट्वीट भी किया है। 

क्या कहा उन्होंने अपने ट्वीट में 
यहां पर हम आपको बताते चले कि उन्होंने किसानों के हित के लिए पेश होने जा रहे इस बिल के बारे में ट्वीट कर कहा कि आज पूरे देश के किसानों की नज़र राज्य सभा पर है। राज्यसभा में भाजपा अल्पमत में है। मेरी सभी ग़ैर भाजपा पार्टियों से अपील है कि सब मिलकर इन तीनों बिलों को हरायें, यही देश का किसान चाहता है। केंद्र के तीनों विधेयक किसानों को बड़ी कंपनियों के हाथों शोषण के लिए छोड़ देंगे मेरी सभी ग़ैर भाजपा पार्टियों से बिनती है कि राज्यसभा में एकजुट होकर इन विधेयकों का विरोध करें, सुनिश्चित करें कि आपके सभी MP मौजूद हों और वॉकआउट का ड्रामा ना करें। पूरे देश के किसान आपको देख रहे हैं।

0/Post a Comment/Comments