6500 रुपए तक सस्ता हुआ सोना! खरीदारी करने का सुनहरा मौका

 

नई दिल्ली। शेयर मार्केट में आज भले ही उछाल देखने को मिल रही हो लेकिन लेकिन सोने की कीमत में आज भी गिरवाट देखने को मिली। आज सुबह भी सोना का भाव गिरावट के साथ खुला। आपको बता दें कि बीते गुरुवार की शाम को सोना 49,904 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच कर बंद हुआ था। लेकिन जब आज सुबह सोने के भाव खुले तो फिर 78 रुपये की गिरावट के साथ 49,826 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो शुरुआती कारोबार में ही 49,725 रुपये का न्यूनतम गिरावट छू लिया। इतना ही नहीं सोना का भाव आज अपने ओपनिंग प्राइस से ऊपर एक बार भी नहीं पहुंचा। कुल मिलाकर आज सोने भाव गिरावट के साथ सिर्फ खुला ही नहीं, बल्कि खुलने के बाद लगातार गिरता ही रहा। इसका मतलब कि महज आधे घंटे में ही सोना 179 रुपये तक गिर गया।

हाजिर मांग कमजोर पड़ने की वजह से कारोबारियों ने अपने जमा माल को कम कर दिया जिससे वायदा बाजार में सोना बृहस्पतिवार को 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,428 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर माह में डिलिवरी होने वाले सोना अनुबंध की कीमत 80 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,428 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 6,936 लॉट के लिये कारोबार हुआ। सोना के दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 68 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,482 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 11,780 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वहीं, न्यूयार्क में सोने का भाव 0.57 प्रतिशत गिरकर 1,857.80 डॉलर प्रति औंस रह गया।

बीते माह 7 अगस्त को सोने ने वायदा बाजार में अपना उच्चतम स्तर यानी ऑल टाइम हाई छुआ था और प्रति 10 ग्राम की कीमत 56,200 रुपये हो गई थी। वहीं आज सोने ने 49,725 रुपये प्रति 10 ग्राम का न्यूनतम स्तर भी छू लिया। यानी तब से लेकर अब तक सोने की कीमतों में करीब 6,475 रुपये की गिरावट आई है। वैसे तो ये वक्त सोना खरीदने के लिए बहुत अच्छा है, लेकिन सर्राफा बाजार में कम मांग की वजह से भारी डिस्काउंट देने के बावजूद लोग पहले की तरह सोने की ओर आकर्षित नहीं हो रहे हैं।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments