ये हैं दुनिया के 5 सबसे अनोखे टॉयलेट, जाते ही मिलता है मज़ा

आपने टॉयलेट तो कई तरह के देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको जिन टॉयलेट्स की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं वो दुनिया के बहुत ही अजीबो-ग़रीब टॉयलेट हैं। जी हाँ, जिन टॉयलेट्स में घुसते ही आप असहज हो सकते हैं। आपको बता दें कि वैसे तो बहुत संभव है कि यदि आपने ससे पहले ऐसे टॉयलेट्स नहीं देखे हैं तो फिर पहली बार इनमें घुसते ही आप असहज हो सकते हैं। लेकिन यक़ीन कीजिए यदि आप इस बाधा को पार कर गयें तो फिर आपको लेगा जमकर मज़ा।

तो चलिए देखते हैं दुनियाभर के वो 5 पाँच हैरान करने वाले लेकिन मज़ेदार टॉयलेट्स को...
बस, इस बेसिन में खड़े होकर आपको हाथ ही धोना है और कुछ नहीं करना। सच कह रहे हैं भाई... मज़ेदार तो यह है कि आप इस बेसिन में इस अद्भुत क्रिएशन के अगल-बगल खड़े होकर हाथ नहीं धुल सकते हैं, क्योंकि बगल में पत्थर लगे होने के कारणआप शिफ्ट नहीं हो सकते हैं। इसके अलावा दो बेसिन्स के बीच में जाएंगे तो पिर आप नल तक नहीं पहुँच सकते हैं। इसलिए हर हाल में आपको सेण्टर तक पहुँचना ही होगा। तो भइया टॉयलेट से निपटकर आइए और हैंड वॉश करिये और बस जाइए... अरे हाँ भाई जाइए, आगे पढ़िए न अब कि इसी में खो जाएंगे...
खुले हुये मुँह में यूरिन करने के प्लेज़र को दर्शाता यह टॉयलेट थाईलैंड में कहीं है। आपको बता दें कि ऐसी अजीब क्रिएटिविटी से बहुत कमाई भी होती है। लोग इन टॉयलेट्स का उपयोग करने खूब आते हैं। लोगों का मानना है कि ऐसे करने से उनमें खुलापन आता है। वैसे भाई बुत ही सही, लेकिन खुले मुँह में छी...%$^&#
ये एक अजीब थीम पर बना टॉयलेट है। मानना है कि अमूमन कोई भी पुरुष किसी लड़की के सामने टॉयलेट करने में शर्माता है जबकि दो पुरुष अगल-बगल खड़े होकर पेशाब कर लेते हैं। इसलिए इस टॉयलेट में फ्रंट की ओर ही कई हॉट लड़कियों के स्टेचू बनाए गये हैं, जहाँ लोगों को पेशाब करते समय यह फील हो कि सामने बुत में खड़ी लड़कियाँ उसे पेशाब करते हुए देख रही हैं।
ये तो बड़ा ही उद्दण्ड टॉयलेट जान पड़ता है। आपको थोड़ा सा पीछे लेकर चलूँ तो याद कीजिए जब शादी-ब्याह में आपने इस बाजे को बजाते देखा होगा। मालूम हो कि काफी देर तक बजाने के बाद बाजे वाले इसके ऊपरी खुले हुए हिस्से में पानी डालकर इसे धोते हैं। ऐसा बार-बार करते हैं। लेकिन यहाँ देखिए.. न बारात है और न धुन। बस बाजा है और इसे धोने वाले कुछ आप जैसे लोग। धोना है तो जाइए महराज...
अब बस, बहुत हुआ। अंत में देखिए ये लकड़ी से बना हुआ टॉयलेट। इसमें बैठकर आप अपने कॉलेज के दिनों की यादें ताज़ा कर सकते हैं जब ऐसे ही किसी मेज़ में बैठकर आप देर तलक पैर ही हिलाते रह जाते थे। वास्तव में उतना ही सुकून देता है ये टॉयलेट।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments