अनलॉक 5.0: कोरोना के बीच फैस्टिव सीजन में क्या मिलेगी छूट, आज हो सकता है गाइडलाइंस का ऐलान

PVR

 भारत में कोरोना वायरस ने तांडव मचा दिया है। तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है। लाखों लोग इस वायरस की चपेट में आ गए है। तो वहीं, हजारों लोगों की मौत भी हो गई। लेकिन महामारी के बीच लोगों की जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए लॉकडाउन को अलग-अलग चरणों में खोला जा रहा है। अब तक सरकार 4 बार देश को अनलॉक किया है और हर बार लोगों को रियायतें दी है लेकिन अब अनलॉक 5.0 की प्रक्रिया का समय आ गया है। 31 अक्टूबर तक के लिए सरकार नई गाइडलाइंस का ऐलान कर सकती है। खास बात ये है कि अक्टूबर का महीना त्योहार का होता है। ऐसे में सबकी नजरें इस बात पर है कि कोरोना के बीच सरकार किस तरह की रियायतें देगी। जिससे त्योहारों का मजा हर कोई ले सकते है।

दरअसल गृह मंत्रालय ने पिछले महीने ही ऐलान किया था कि कोरोना वायरस के बीच लोगों को और कुछ छुट दी जाएगी। ऐसे में धीरे-धीरे कंटेनमेंट जोन के बाहर औऱ गतिविधियों के लिए छूट दी गई थी। वहीं, अब त्योहारों के सीजन को देखते हुए उपभोक्ताओं की ओर से मांग में बढ़ रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि लोगों को और ज्यादा छूट दी जा सकती है। सरकार ने अब तक मॉल, सैलून, रेस्टोरेंटस और जिम को खोलने की इजाजत दी जा चुकी है लेकिन अब तक सिनेमा हॉल नहीं खुले है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से कई बार गुजारिश भी की गई है लेकिन अब तक केंद्र सरकार ने थिएटर खोलने पर विचार नहीं किया। हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से 21 सितंबर से ओपन एयर थियेटर खोले जाने का निर्देश दिया जा चुका है।

बंगाल में खुले सिनेमा हॉल
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में सिनेमा हॉल खोलने की इजाजत दे दी है। 1 अक्टूबर से पश्चिम बंगाल के सिनेमा हॉल को सीमित लोगों की संख्या के साथ खोला जाए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘सामान्य समय की ओर लौटने के लिए जात्रा, नाटक, ओपन एयर थियेटर, सिनेमा और सभी म्यूजिकल, डांस, गायकी और जादू के शो की 50 लोगों या उनसे कम के साथ 1 अक्टूबर से खोले जाने की छूट दी जा रही है।’ हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पूरा ध्यान रखना होगा।

पर्यटन को मिल सकती है राहत
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन का असर पर्यटन स्थल पर सबसे ज्यादा देखा गया। जो जगह अपनी खूबसूरती की वजह से हमेशा लोगों से भरी रहती थी। इन दिन हर पर्यटन स्थल खाली पड़े है। ऐसे में वहां के लोगों को सबसे पूरी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अब माना जा रहा है कि अनलॉक 5 की प्रक्रिया के दौरान और भी पर्यटन स्थलों और टूरिस्ट सेंटर्स को खोला जा सकता है। इसी वजह से सिक्किम सरकार ने राज्य में 10 अक्टूबर से होटलों, होम-स्टे और अन्य टूरिज्म से जुड़ी सेवाओं को शुरू करने का निर्णय लिया है।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments