
भारत में कोरोना वायरस ने तांडव मचा दिया है। तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है। लाखों लोग इस वायरस की चपेट में आ गए है। तो वहीं, हजारों लोगों की मौत भी हो गई। लेकिन महामारी के बीच लोगों की जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए लॉकडाउन को अलग-अलग चरणों में खोला जा रहा है। अब तक सरकार 4 बार देश को अनलॉक किया है और हर बार लोगों को रियायतें दी है लेकिन अब अनलॉक 5.0 की प्रक्रिया का समय आ गया है। 31 अक्टूबर तक के लिए सरकार नई गाइडलाइंस का ऐलान कर सकती है। खास बात ये है कि अक्टूबर का महीना त्योहार का होता है। ऐसे में सबकी नजरें इस बात पर है कि कोरोना के बीच सरकार किस तरह की रियायतें देगी। जिससे त्योहारों का मजा हर कोई ले सकते है।
दरअसल गृह मंत्रालय ने पिछले महीने ही ऐलान किया था कि कोरोना वायरस के बीच लोगों को और कुछ छुट दी जाएगी। ऐसे में धीरे-धीरे कंटेनमेंट जोन के बाहर औऱ गतिविधियों के लिए छूट दी गई थी। वहीं, अब त्योहारों के सीजन को देखते हुए उपभोक्ताओं की ओर से मांग में बढ़ रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि लोगों को और ज्यादा छूट दी जा सकती है। सरकार ने अब तक मॉल, सैलून, रेस्टोरेंटस और जिम को खोलने की इजाजत दी जा चुकी है लेकिन अब तक सिनेमा हॉल नहीं खुले है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से कई बार गुजारिश भी की गई है लेकिन अब तक केंद्र सरकार ने थिएटर खोलने पर विचार नहीं किया। हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से 21 सितंबर से ओपन एयर थियेटर खोले जाने का निर्देश दिया जा चुका है।
Post a Comment