लगातार जारी है पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी गिरावट, जानें क्या है 30 सितंबर का दाम

 

Petrol

कोरोना वायरस का असर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों पर भी पड़ा है। इन दिनों कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। जिस वजह से घरेलू बाजार में भी तेल की कीमतें गिरती जा रही है। पिछले पांच दिनों से लगातार डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, पेट्रोल की कीमतों को स्थिर रखा गया। लेकिन आज यानी की 30 सितबंर के दिन सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल कीमतों में फेरबदल नहीं किया। दरअसल बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखा गया है। जिसके बाद बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये और डीजल 70.63 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.06 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल की कीमत 70.63 रुपये पर आकर रुक गई है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 82.59 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 74,15 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87.14 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है वहीं, डीजल 77.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 84.14 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 76.10 रुपये प्रति लीटर पर है। बता दें कि सितंबर महीने की शुरुआत में पेट्रोल की कीमतों में भारी उछाल हुआ था लेकिन अब लंबे समय से पेट्रोल की कीमत स्थिर है।

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमत का भाव रोजाना बदलता है। रोज सुबह 6 बजे तेल कंपनी पेट्रोल और डीजल की कीमत में फेरबदल करती है। जिसकी जानकारी आप SMS के जरिए ली जा सकती है। इसके अलावा इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments