28.41 लाख रुपये में एक बोतल मिलती है यह शराब, जानें क्या है इसकी खासियत

शराब पीने के शौकिन लोग के शौक भी कुछ अलग होते हैं कुछ होते हैं। शराब के कुछ ब्रांड ऐसी भी जिनके दाम सुनकार आप के होश उड़ जाएंगे। इसेंसिया 2008 डिकैंटर को हंगरी की वाइन कंपनी रॉयल टोकाजी ने बनाया है। इसे बुडापेस्‍ट के पास स्थित वाइन बनाने वाले क्षेत्र में तैयार किया गया है। कंपनी के मुताबिक इस शराब की सिर्फ 20 बोतलें ही तैयार बनाई गई हैं।

इन 20 बोतलों में से 11 बिक चुकी हैं। इस शराब की एक बोतल की कीमत 28.41 लाख रुपये है। इस शराब की बोतलें भी बेहद खास डिजाइन से तैयार की जाती हैं। कंपनी के मुताबिक शराब की 20 बोतलों में से 18 बोतलों को को पिछले साल लॉन्‍च किया गया। 11 बिक गईं।

बची हुई 7 बोतलें भी जल्‍द बेची जाएंगी। इस शराब की एक्‍सपायरी डेट वर्ष 2300 है। इस शराब को बनाने के लिए बेहद खास तरह के उच्‍च क्‍वालिटी के अंगूरों का इस्‍तेमाल होता है। इन अंगूरों को आजसू कहते हैं।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments