बंद हो गई 2000 के नोट की छपाई! वित्त मंत्रालय ने दी यह बड़ी जानकारी

 

नई दिल्ली। वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में बीते शनिवार को 2000 की नोट को लेकर अहम जानकारी देते हुए कहा, ”2000 रुपये के करेंसी नोटों की छपाई बंद करने को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है”। लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने एक लिखित सवाल का जवाब देते हुए कहा, ”सरकार द्वारा बैंक नोटों की छपाई आरबीआई के परामर्श से की जाती है। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि पब्लिक की मांग के आधार पर सिस्टम में करंसी नोटों के तालमेल को बनाए रखा जा सके।”

साल 2019-20 और 2020-21 के दौरान, 2,000 रुपये के नोटों की छपाई के लिए प्रेस के साथ कोई ऑर्डर जारी नहीं किया गया। फिलहाल सरकार ने 2,000 रुपए की करेंसी की छपाई को बंद करने का कोई फैसला नहीं किया है। इसके साथ ही ठाकुर ने यह भी बताया ”31 मार्च, 2020 तक 32, 910 नोटों की तुलना में 31 मार्च, 2019 तक 2,000 रुपये के 27,398 नोट प्रचलन में थे”। गौरतलब है कि 2000 रुपये के नोटों पर देश के अंदर लोग अक्सर इस बात की चर्चा करते रहते है कि अब नए नोटों की छपाई नहीं हो रही है।

सरकार की तरफ दिए गए इस स्पष्टीकरण से अब इस विषय पर हो रही चर्चा थम जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड, रिजर्व बैंक के लिए नोट छपाई का काम करती है। वहीं इससे पहले फरवरी माह में देश भर के एटीएम में 2,000 रुपये के नोटों के रैक को हटाने की खबरों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अहम जानकारी साझा की थी।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments