मध्य प्रदेश: उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किए 15 उम्मीदवारों की सूची, देखें लिस्ट

 

मध्य प्रदेश में बीते दिनों आए सियासी भूचाल के बाद सिंधिया समर्थक कांग्रेस विधायक ने पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। जिसके बाद इन सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इसी क्रम में कांग्रेस उपचुनाव को लेकर पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 15 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। इन उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर के बाद जारी की गई।

इस सूची के मुताबिक, दिमनी से रविंद्र सिंह तोमर, अंबाह से सत्य प्रकाश शंखवार, गोहद से मेवाराम जाटव, ग्वालियर से सुनील शर्मा, डबरा से सुरेश राजे, भांडेर से फूल सिंह बरैया, करैरा से प्रागी लाल जाटव, बमौरी से कन्हैयालाल अग्रवाल, अशोकनगर से आशा दोहरे, अनूपपुर से विश्वनाथ सिंह कुंजाम, सांची से मदन लाल चौधरी अहिरवार, आगर-मालवा से विपिन वानखेडे, हाटपिपल्या से राजवीर सिंह बघेल, नेपानगर से रामकिशन पटेल और सांवेर से प्रेमचंद गुड्ड को इस बार मैदान में उतारा गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा कुल 27 सीटों पर चुनाव होना है। इनमें से 15 उम्मीदवारों के नाम कांग्रेस ने तय कर दिए हैं। यह सूची दिल्ली से जारी की गई है। भाजपा ने अभी तक इस उप-चुनाव के लिए कोई सूची जारी नहीं की है।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments