हैप्पी बर्थडे अक्षय कुमार : जब एक के बाद अक्षय कुमार की 14 फ़िल्में हुईं फ्लॉप, तो एक्टर बोले- मेरा करियर समाप्त

Akshay-Kumar

अक्षय कुमार, जन्मदिन, राजीव हरी ओम भाटिया, बॉलीवुड अभिनेता, खिलाड़ी कुमार, अक्षय, अभिनेता अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, फ़िल्म खिलाड़ी, अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना, अक्षय कुमार का जन्मदिन, जन्मदिन स्पेशल, अक्षय कुमार बर्थडे, अक्षय का जन्म, हरिओम भाटिया, अक्की, खिलाडि़यों के खिलाड़ी, अरूणा भाटिया, अलका भाटिया, राजेश खन्ना, डिंपल कपाडिया, बर्थडे अक्षय 

बॉलीवुड में बतौर एक्शन हीरो पहचान बनाने वाले अक्षय कुमार कॉमेडी में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। उनकी कई कॉमेडी फ़िल्में भी पर्दे पर धमाल मचाई हैं। बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अक्षय कुमार लोगों की मदद करने में भी खूब आगे रहते हैं। वह जब तब कहीं न कहीं दान करते ही रहते हैं। अक्षय कुमार आज अपना 53 वां जन्मदिन मना रहे हैं। अक्षय का जन्म 9 सितंबर 1967 को हुआ था। अक्षय ने फिल्म सौगंध से बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म 1991 में आई थी ,नब्बे के दशक में जबकि सभी हीरो मसाला फ़िल्में करते थे अक्षय ने एक्शन फिल्म की, हालंकि उस दौरान अक्षय को टक्कर देने के लिए बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अजय देवगन,सैफ अली खान, शाहरूख खान सरीखे कई हीरो थे। ये सभी उस समय मसाला फ़िल्में बना रहे थे और इन्हें आपस में जबर्दस्त टक्कर मिल रही थी। इसके बाद अक्षय ने साल 2000 में कॉमेडी फिल्म की ओर रूख किया और ‘हेराफेरी’ में बतौर अभिनेता रोल किया।

अपनी जबर्दस्त कॉमिक टाइमिंग की वजह से यह फिल्म चल निकली उऔर सुपरहिट साबित हुई तबसे अक्षय ने यह बीट नहीं छोड़ी। वह साल ने एक दो कॉमेडी फिल्म जरुर करते हैं। साल 2007 में आई फिल्म वेलकम ने भी सिनेमा हाल में दर्शकों को खूब हंसाया था,लेकिन समय हमेशा एक जैसा नहीं रहता। साल 2014 में आई फिल्म ‘हॉलीडे’ के बीच के टाइम में अक्षय की एक फिल्म हिट होती तो चार फ्लॉप ‘तीस मार खान’, ‘जोकर’, ‘एक्शन रीप्ले’, ‘8 इंटू 10 तस्वीर’, ‘कम्बख्त इश्क’, ‘बॉस’, ‘खिलाड़ी 786’, ‘ब्लू’, ‘पटियाला हाउस’ जैसी कई फ़िल्में थी जो फ्लॉप हो गयीं थी जिससे अक्षय काफी परेशान हो गये और उन्हें लगने लगा अब फ़िल्मी दुनिया में उनका करियर समाप्त हो गया। इससे पहले नब्बे के दशक के मध्य में भी अक्षय कुमार की हालत खराब हुई थी उस वक्त भी उनकी 8 से 10 फिल्में लगातार फ्लॉप हुईं थीं।

इन सबके बारे में बात करते हुए खुद अक्षय कुमार ने एक अवार्ड शो में कहा था “एक समय ऐसा आया था जब मेरी 14 फिल्में फ्लॉप हुई थीं, इसके बाद मुझे लगा कि एक एक्टर के रूप में मेरा करियर अब खत्म होने लगा है।” उन्होंने आगे कहा- “मैंने 14 फ्लॉप फिल्मों से बहुत कुछ सीखा है, मैं उस वक्त खुद को हारा हुआ महसूस कर रहा था लेकिन उस समय मेरी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग काम आई और मुझे हौसला मिला। अक्षय ने बताया यह ट्रेनिंग आपको अनुशासन में रहना सिखाती है।” लेकिन इन सबसे उबरते हुए अब अक्षय देशहित, सामाजिक संदेश और कॉमेडी का ऐसा गुलदस्ता लेकर लेकर आये की लोग उन्हें हाथों हाथ लेने लग गये, उनकी हर फिल्म सुपरहिट साबित होने लगी और वह बॉलीवुडके नबंर वन हैं।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments