JMM प्रमुख शिबू सोरेन निकले कोरोना पॉजिटिव, मुख्यमंत्री का भी होगा टेस्ट

shibu soren-hemant soren

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है। एक दिन में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या एक नहीं दो नहीं बल्कि 70 हजार आ रही है। इसके चपेट में आने वाले कई नेता, राजनेता और बड़े बड़े सितारें इस दुनिया को छोड़ चुके हैं। हाल ही में, झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के प्रमुख शिबू सोरेन (Shibu Soren) और उनकी पत्नी रुपी सोरेन (Rupi Soren) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।

शिबू सोरेन और उनकी पत्नी के संक्रमित पाए जाने के बाद उनके बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Cm Hemant Soren) का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (HM Amit Shah) कोरोना संक्रमित पाए गए थें जिनका इलाज के बाद रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी और वह घर भी आ गए थे लेकिन कुछ समय बाद फिर उन्हें बुखार की शिकायत मिली तो उन्हें फिर से एडमिट कर लिया गया।

वहीं पिछले दिनों पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Former President Pranab Mukherjee) भी कोरोना संक्रमित पाए गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रणब मुखर्जी फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट में है, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इसके अलावा कई राजनेता और मंत्री भी कोरोना से बच नहीं पाए। संक्रमित होकर कुछ बच गए तो कई ने अपनी जान गंवा दी।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments