IAS इंटरव्यू में पूछा आप एक हाथ से किसी हाथी को कैसे उठा सकते हैं ? जानें क्या मिला जवाब

 

आईएएस की परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक होती हैं। आईएएस की परीक्षा पास करने के लिए कैंडिडेट्स को तीन साल या चार साल की पढाई करनी होती हैं। कई बार आईएएस के इंटरव्यूवर कैंडिडेट्स से उनका आईक्यू लेवल और ट्रिकी चेक करने के लिए कुछ अटपटे सवाल पूछते हैं जिन्हें सुनकर कैंडिडेट्स चकरा जाते हैं। आज हम आपको कुछ IAS इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको सुनकर आप भी चकरा जाएँगे।

प्रश्न : दो जुड़वां बच्चे आदर्श और अनुपम मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनका जन्मदिन जून में है |।बताओ ये कैसे मुमकिन है ?

उत्तर : क्योंकि, मई एक जगह का नाम है ।

प्रश्न : अगर आपके एक हाथ में 3 सेब , 4 संतरे और दूसरे हाथ में 4 सेब और 3 संतरे हैं, तो आपके पास क्या है ?

उतर : बहुत बड़े हाथ

प्रश्न : अगर 8 लोगों ने दीवार बनाने के लिए 10 घंटे का समय लिया है तो 4 लोगों को इसे बनाने में कितना समय लगेगा ?

उत्तर : दीवार पहले से ही बन चुकी है, तो उन्हें समय नहीं लगेगा ।

प्रश्न : एक बिल्ली के तीन बच्चे हैं । उनका नाम जनवरी, फरवरी और मार्च हैं | बिल्ली का नाम क्या है ?

उत्तर : जवाब, सवाल में ही है | बिल्ली का नाम ‘क्या’ है ।

प्रश्न : रजनीकांत को बिना पैराशूट के एक प्लेन से बाहर निकाल देते है, लेकिन फिर भी वो बच जाते है बताइए कैसे ?

उत्तर : क्योंकि वो प्लेन उन समय रनवे पर था ।

प्रश्न : नाग पंचमी का अपोजिट क्या होगा ?

उत्तर : नाग मुझे पंच नहीं कर सकता ।

प्रश्न : इंटरव्यूअर ने कैंडिडेट के लिए एक कप कॉफी मंगाई। कॉफी का कप कैंडिडेट के सामने रखकर पूछा- “what is before YOU ?”

उत्तर : कैंडिडेट ने TEA में अपना जवाब दिया, जबकि इंटरव्यूअर ने पूछा था ‘U'(alphabet) के पहले क्या आता है तो ‘U’ के पहले ‘T'(alphabet) आता है, इसीलिए कैंडिडेट ने चाय कहा।

सवाल : जब किसी मुजरिम को फांसी की सजा देते हैं तो सजा सुनाने के बाद जज पेन की निब क्यों तोड़ देता हैं ? इसके पीछे सबसे बड़ा कारण क्या हैं ?

लड़की का सही जवाब : फांसी की सजा सुनाने के बाद पेन की निब तोड़ने की प्रथा आज से नही, बल्कि ब्रिटिश काल से चलती आ रही हैं | जब भारत में ब्रिटिश शासन था उस समय किसी अपराधी को मौत की सजा सुनाई जाती थी तो जज उस पेन की निब को इसलिए तोड़ देता था, क्योंकि दोबारा इस पेन की किसी को फांसी की सजा नही मिले और ना ही कोई व्यक्ति इस तरह का अपराध करे | इसलिए एक अपराधी की जिन्दगी को खत्म करने के बाद जज पेन की निब को तोड़ देता है | इतना अच्छा जवाब सुनकर इंटरव्यूअर खुश हो गया |

प्रश्न : आप एक हाथ से किसी हाथी को कैसे उठा सकते हैं ?
उत्तर : आपको ऐसा कोई हाथी नहीं मिलेगा जिसके हाथ हों |

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments