BREAKING: बंगाल में 24 घंटे में 53 लोगों की कोरोना से मौत, 2,716 नए केस

बंगाल में पिछले 24 घंटे में 53 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक बार फिर से कोरोना के 2,700 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। अब तक 54 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं। कुल आंकड़ों को मिला लें तो बंगाल में कोरोना के कुल केस अब 78 हजार को पार कर गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 1,731 हो गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 2,716 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,232 हो गई है। वहीं इस दौरान 53 और लोगों की मौत हो गई। इस प्रकार राज्य में मौतों की कुल संख्या बढ़कर 1,731 हो गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस समय राज्य में कुल 21,683 सक्रिय केस हैं। अब तक कुल 9,56,659 सेंपल्स की जांच की गई है। सोमवार को अब तक के सर्वाधिक 22,122 सेंपल्स की जांच की गई। वहीं 2,088 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली। अब तक कुल 54,818 डिस्चार्ज हो चुके हैं। रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हो रहा है। अब रिकवरी रेट 70.07 फीसदी हो गया है।

24 घंटे के दौरान सबसे अधिक नए मामले कोलकाता में 756, उत्तर 24 परगना में 510, हावड़ा में 185, दार्जिलिंग में 151 और दक्षिण 24 परगना में 144 नए केस सामने आए। वहीं इस दौरान कोलकाता से 531, उत्तर 24 परगना से 486, हावड़ा से 178 और दक्षिण 24 परगना से 139 मरीज डिस्चार्ज हुए। फिलहाल कोलकाता में सबसे अधिक 6,801, उत्तर 24 परगना में 5,052, हावड़ा में 1,968 और दक्षिण 24 परगना में 1,318 सक्रिय केस हैं। बता दें कि ये सभी आंकड़े 2 अगस्त तक के हैं।

उधर देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 लाख के पार पहुंच गई है, वहीं अब तक 38 हजार से अधिक मौतें भी हुई हैं। मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 52,972 मामले सामने आए हैं। वहीं 771 लोगों की मौत हो गई है।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments