योगी सरकार ने अब इन सात शहरों की सड़कों का बदला नाम, जानें किसे मिला सम्मान

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब अनूठी पहल करते हुए कई शहरों की सड़कों के नाम में परिवर्तन किया है। अब ये सड़कें वहां के शहीदों के नाम से जानी जाएंगी। सीएम योगी का यह फैसला वतन के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीदों के लिए बड़ा सम्मान होगा। जानकारी के मुताबिक पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए अजय कुमार के नाम पर गाजियाबाद के मोदीनगर पतला निवाड़ी रघुनाथपुर मार्ग का नामकरण ‘शहीद अजय कुमार’ मार्ग के नाम से किए जाने की मंजूरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दे दी है।

इसी क्रम में कारगिल युद्ध में शहीद हुए नायक अशोक कुमार बाल्मिकी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सीएम योगी ने जनपद बिजनौर के फीना से चांदपुर मार्ग का नामकरण ‘शहीद नायक अशोक कुमार बाल्मिकी’ मार्ग से किए जाने की मंजूरी दे दी है। वहीं कानपुर देहात के विकास खण्ड सरवनखेड़ा के रसूलपुर गोगोमऊ दुआरी सम्पर्क मार्ग का नामकरण ‘शहीद बड़े सिंह’ मार्ग, पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए रमेश यादव वाराणसी के ग्राम मिल्कोपुर उमरहा वाया तोफापुर मार्ग का नामकरण ‘शहीद रमेश यादव’ मार्ग के नाम से करने की संस्तुति प्रदान की गई है।

इसी तरह त्रिपुरा में शहीद हुए बजरंगी विश्वकर्मा के अम्बेडकर नगर के बरियावन से टाण्डा मार्ग का नामकरण ‘शहीद बजरंगी विश्वकर्मा’, जौनपुर के सिद्दीकपुर मार्ग से भुकुरा होते हुए जमुहई मार्ग का नामकरण ‘शहीद सैनिक राजेश कुमार सिंह’, पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए अवधेश यादव के चंदौली के ग्राम बहादुरपुर पड़ाव भूपौली मार्ग का नामकरण ‘शहीद अवधेश यादव’ मार्ग और शहीद शशांक कुमार सिंह के गाजीपुर स्थित पारा कासिमाबाद मार्ग का नामकरण ‘शहीद शशांक कुमार सिंह’ मार्ग के नाम से जाना जाएगा।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments