बनना चाहते हैं करोड़पति, तो आज ही करिए इन चार बड़ी स्कीम में निवेश

शायद ही दुनिया में ऐसा कोई शख्स होगा जो अमीर न बनना चाहता हो। हर शख्स अमीर बनने के लिए अपनी तरफ से हर कोशिश करता है, लेकिन कई मौकों पर ऐसा देखा जाता है कि उनकी कोशिश नाकाम हो जाती है, लेकिन आज हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में पोस्ट ऑफिस के कुछ ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका फायदा उठाते हुए आप महज चंद समय में ही करोड़पति बन सकते हैं, तो चलिए इन करोड़पति बनने के योजनाओं के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनमें निवेश करते हुए आप बेहद ही चंद समय में करोड़पति बेहद ही सरलता से बन सकते हैं। बताते चले कि आप पोस्ट ऑफिस के प्रमुख योजनाएं मसलन, पब्लिक प्रोविडंट फंड, रिकरिंग डिपॉजिट, नेशनल सेविंग्स, सार्टिफिकेट और टाइम डिपॉजिट स्कीम के जरिए आप निवेश कर सकते हैं।

इस स्कीम में करें निवेश 
हम आपको बातते चले कि पोस्ट ऑफिस के प्रमुख योजनाओंं में शुमार पब्लिक प्रोविडंंट फंड में निवेश करना आपके लिए मुफीदकारी साबित हो सकता है। पीपीएफ में निवेश कर आप अधिकतम 1.5 लाख रूपए सालाना कमा सकते हैं। आप इससे प्रतिमाह 12,500 रूपए कमा सकते हैं। इसकी देय तिथि 15 साल की होती है। अगर आप चाहे तो इस योजना को 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं। इस स्कीम के तहत आप 7.1 फीसद सालाना की दर से ब्याज मिल सकता है, तो चलिए इसे एक उदारहण के द्वारा समझने की कोशिश करते हैं, जैसे यदि आप 1.5 लाख रूपए 25 सालों तक लगाते हैं तो आपका कुल निवेश 37,50,000 रूपए होगा।

रिकरिंग डिपॉजिट 
अगर आप करोड़पति बनने की इच्छा रखते हैं तो पोस्ट ऑफिस के मार्फत आपके लिए यह योजना भी बहुत मुफीदकारी साबित हो सकती है। आरडी में आप अधिकतम कितना भी रूपया  जमा कर सकते हैं। अगर आप 12,500 रूपए लगाते हैं तो आने वाले  दिनों में बड़ा फंड बनाकर तैयार कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत आप कितने भी सालों तक निवेश कर सकते हैं। इसमे 5.8  फीसद चक्रवर्द्धी ब्याज मिल सकता है।

नेशनल सेविंग्स सार्टिफिकेट 
पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम भी आपको करोड़पति बनाने में लाभदायक साबित हो सकता है। आयकर विभाग की धारा सी के तहत प्रति वर्ष 1.5 लाख रूपए का निवेश कर टैक्स में छूट पा सकते हैं। इसका पीरियड पांच साल का होता है। इसमे सालाना 6.8 फीसद ब्याज मिलता है। यह स्कीम भी आपको अमीर बनाने सहायक साबित हो सकता है।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments