पानी नही ये आग है जी हां इस फायरफॉल झरने में आग बहती है
अब-तक आपने अपनी जिंदगी में कई खूबसूरत झरने देखे होंगे, जिनकी खासियत होता है बहता साफ पानी। लेकिन, क्या आपने पानी वाले झरने से हटकर कभी कोई ऐसा झरना देखा है जहां पानी नहीं आग बहती हो तो? ज्यादातर लोगों को इस बात पर विश्वास नहीं होगा, लेकिन ये बिल्कुल सच है। हमारी अनोखी दुनिया में कई अजूबे हैं। उन्हीं अजूबों में से ये झरना भी कुछ कम नहीं है।
इस झरने में से पानी की जगह आग बहती है, ये देखिए तस्वीर-
ये झरना अमेरिका के कैलिफोर्निया योसेमिटी नेशनल पार्क में स्थित है। इस झरने को फायरफॉल कहा जाता है।
इस नेशनल पार्क में 2 हजार फीट ऊंचा कैप्टन माउंटेन है, इसी माउंटेन से ये आग का झरना गिरता है।
दूर से देखने पर ऐसा लगता है कि आसमान से आग की लपटे जमीन पर गिर रही हैं।
खासतौर पर फरवरी के महीने में लोग दूर-दूर से इस फायरफॉल को देखने यहां आते हैं। शाम के साढ़े पांच बजे यहां का नजारा देखने लायक होता है।
क्या है आग के पीछे की सच्चाई
दरअसल, आग की लपटों-सा दिखने वाले इस झरने में असल में गिरता पानी ही है… लेकिन सूर्यास्त के दौरान इस पानी पर सूरज की किरणे कुछ इस तरह गिरती है कि वो आग की लपटों-सा प्रतीत होता है। लोग खासतौर पर शाम को ये झरना देखने आते हैं। सूरज की रोशनी में झरने का पानी पूरी तरह से लाल दिखाई देता है। ये दृश्य यकीनन बेहद ही खूबसूरत होता है।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment