किस चीज को पीछे से इंसान ने और आगे से भगवान ने बनाया ? जवाब तुरंत जानें

 

interview

IAS Tricky Questions: IAS इंटरव्यू में बहुत से सवाल पूछे जाते हैं, यहां सबसे मुश्किल पड़ाव आते हैं, इसका इंटरव्यू पास करना काफी कठिन रहता है दरअसल, इसमें उम्मीदवार के ज्ञान और बुद्धि की परीक्षा ली जाती है

आईएएस में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो बहुत ही कठिन होते हैं, IAS Tricky Questions का जवाब देना हर किसी के बस की बात नहीं है।

IAS interview में उम्मीदवार से जो सवाल किये जाते है, वह काफी घुमा फिरा कर पूछे जाते हैं, इंटरव्यूअर उम्मीदवार से बहुत सी काल्पनिक स्थितियां देकर उलझाने की कोशिश करता है और वह यह देखना चाहता है कि इंटरव्यू देने वाला इसको कैसे पार करता है।

सवाल, तो चलिए अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाईये और बताइए कि भारत के कुल कितने प्रतिशत भूभाग पर कृषि होती है ?

जवाब : नहीं पता? चलिए हम बता देते हैं, 4.51%

सवाल :अगर कोई मनुष्य अपनी छींक को रोके तो क्या होगा?

जवाब: अगर कोई मनुष्य अपनी छींक को रोकने की कोशिश करेगा तो उसके दिमाग और नाक की नस फट सकती है।

सवाल विश्व के किस देश में च्यूइंगम रखना या फिर बेचना गैरकानूनी हैं?

जवाब: सिंगापुर एकमात्र ऐसा देश है जहाँ आप न तो च्यूंइगम रख सकते हैं और न ही बेच सकते हैं।

सवाल : वो कौन है जो एक महीने बाद पास आती है और 24 घंटे साथ रहकर चली जाती है ?

जवाब: इस सवाल का जवाब देने से पहले लड़की 2 मिनट तक सोचती है और फिर कहती है कि, सर इसका उत्तर है Date यानी की तारीख क्योंकि कोई भी तारीख महीने में सिर्फ एक दिन के लिए आती है और वापस एक महीने के लिए चली जाती है.

सवाल : ऐसी कौन-सी चीज है जिसे पीछे से इंसान ने बनाया और आगे से भगवान् ने ?

जवाब : छूट गए ना इस सवाल के जवाब में पसीने? तो चलिए इस सवाल का जवाब है बैलगाड़ी. जिसको पीछे से इंसान और आगे से भगवान ने बनाया है.

सवाल : अगर किसी कमरे में रखे फ्रिज के दरवाजे को खोल दिया जाये तो कमरा ठंडा होगा या गर्म ?

जवाब : इसका जवाब है कि अगर हम फ्रिज के दरवाजे को खोल दें तो कमरा यकीनन गर्म होने लग जाएगा.

आपके लिए सवाल

Question – ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?

इस सवाल का जवाब आप हमें कमेंट बॉक्स में दीजिए, देखते हैं कितने लोगों को जवाब आता है।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments