उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग-उन के कोमा में होने का दावा, बहन संभालेगी कमान

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन को लेकर एक बार फिर से अटकलें आ रही हैं। कोरोना महामारी के बीच कुछ दिन पहले किम की मौत की खबरें आई थीं, जो कि गलत साबित हुई थीं। अब एक बार फिर किम के स्वास्थ्य को लेकर नया दावा किया जा रहा है, जिसके अनुसार वह बीमारी की वजह से कोमा में है। अभी फिलहाल उनकी बहन किम यो-जोंग राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों को संभालने की तैयारी कर रही हैं। दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति किम डेई-जुंग के पूर्व सहयोगी चांग सोंग-मिन ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग के कोमा में जाने की बात को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया है। चांग सोंग-मिन के मुताबिक, उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन कोमा में हैं। इतना ही नहीं उनकी बहन किम यो-जोंग को अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों को संभालने की अधिकृत रूप से जिम्मेदारी भी दे दी गई है।

चांग सोंग-मिन, जिन्होंने किम दा-जंग के कार्यकाल में राजनीतिक मामलों के सचिव और राज्य मामलों के निगरानी कार्यालय के प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभाली ने कथित तौर पर एक पोस्ट में दावा किया कि कोई भी उत्तर कोरियाई नेता अपने किसी भी व्यक्ति को किसी अन्य को अधिकार नहीं सौंपेगा, जब तक कि वह शासन करने के लिए बहुत ज्यादा ही बीमार या तख्तापलट के जरिये से हटा जाता है।

कोरिया हेराल्ड को उन्होंने बताया कि मैं उसे (किम जोंग उन) कोमा में होने का आकलन करता हूं, मगर वह अभी मरा नहीं है। उन्होंने आगे बताया, एक पूर्ण उत्तराधिकार संरचना का गठन नहीं किया गया है, इसलिए किम यो-जोंग को सामने लाया जा रहा है क्योंकि पद को को लंबे वक्त तक खाली नहीं रखा जा सकता है। चांग ने ये भी दावा किया है कि चीन के एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्रोत से जानकारी प्राप्त हुई है कि किम कोमा में है।

दक्षिण कोरियाई अखबर के मुताबिक, सियोल की जासूसी एजेंसी ने एक सत्तारूढ़ प्रणाली के बारे में मीटिंग में कानूनविदों को कहा कि किम ने यह तय किया था कि वह अपने सबसे विश्वसनीय सहयोगियों के साथ प्राधिकरण और जिम्मेदारी शेयर करेगा। नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी ने हालांकि ने बताया कि नई प्रणाली किसी भी गंभीर स्वास्थ्य मुद्दे से जुड़ी नहीं है।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments