फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह की मौत की जांच में नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम की जांच अब सीबीआई के स्पेशल अधिकारी कर रहे हैं। लेकिन जांच के दौरान कई अहम सबूत सीबीआई और ईडी के हाथ लग चुके हैं, जिससे अब रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती दिखाई पड़ रही हैं। चूंकि सुशांत सुसाइड को लेकर पिता केके सिंह इस बात का दावा कर रहे हैं कि रिया चक्रवर्ती ने ही सुशांत के साथ कुछ किया है? हालांकि ये सिर्फ दावा है अभी इसकी सच्चाई किसी को नहीं पता कि 14 जून की रात सुशांत के साथ हकीकत में क्या हुआ था?, क्या यह हत्या थी या आत्महत्या? इन पहलुओं पर अब सीबीआई जांच कर रही है। वहीं दूसरी तरफ रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी ईडी में दर्ज किया गया है। जिसकी पूछताछ लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिया चक्रवर्ती की मैनेजर श्रुति मोदी और सुशांत के रूममेट रहे सिद्धार्थ पिठानी से ईडी ने पूछताछ की है।
ईडी पूछताछ में श्रुति ने बताया कि जब से रिया चक्रवर्ती सुशांत की जिंदगी में आई और दोनों लिव-इन में रहने लगे, तब से रिया ही सुशांत की जिंदगी के बड़े फैसले लिया करती थी. सुशांत के प्रोफेशनल और फाइनेंशियल फैसले भी रिया ही ले रही थी।
ED के सूत्रों के मुताबिक, श्रुति सुशांत के साथ ही रिया के कुछ बिजनेस प्रोजेक्ट्स भी संभाल रही थी. हालांकि, फरवरी 2020 के बाद श्रुति और सुशांत की बहुत ही कम मौकों पर बात हुई. अब तक की 10 घंटे से ज्यादा की पूछताछ में श्रुति ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने ED अधिकारियों को उनके और सुशांत के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट के पेपर भी सौंपे हैं।
श्रुति से इससे पहले 7 अगस्त और 10 अगस्त को भी पूछताछ हुई थी. ED के सूत्रों के मुताबिक, श्रुति ने किसी भी तरह के अवैध लेनदेन से साफ इनकार किया है।
खबर आ रही है कि ईडी ने पैसों के लेनदेन के मामले में रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शोविक चक्रवर्ती और पिता का फोन जब्त कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग केस में सबूतों के लिए ईडी टीम अब अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के
मोबाइल फोन की जांच करेगी. ईडी को संदेह है कि उनके फोन में पैसों के लेनदेन को लेकर कई जानकारी मिल सकती है।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment