हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल, निफ्टी में दिखी तेजी

कोरोना के इस बढ़ते संक्रमण के बीच शेयर मार्केट बीते सोमवार की मायूसी को पीछे छोड़ एक बार फिर हरे निशान के साथ खुला। मंगलवार सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 153.26 अंक ऊपर 37,092.86 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी की भी शुरुआत मजबूती के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 325 अंकों की उछाल के साथ 337,265 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी भी 91.25 अंकों की बढ़त के साथ 10,982 के स्तर पर था। सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर सबसे अधिक एक प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। आईटीसी, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, बजाज ऑटो तथा एनटीपीसी के शेयर भी लाभ में थे।

निजी क्षेत्र के बंधन बैंक की धारक कंपनी ने लाइसेंस के नियमों के अनुपालन हेतु सोमवार को बाजार में 10,550 करोड़ रुपये के 20.95 प्रतिशत शेयर बेच कर अपनी हिस्सेदारी घटा कर 40 प्रतिशत कर दी है। बंधन बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी होल्डिंग कंपनी बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स लि. (बीएफएचएल) ने उसे 3 अगस्त 2020 को सूचित किया कि उसने लाइसेंस के नियमों के अनुपालन के लिए बैंक में 20.95 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी दस-दस रुपये अंकित मूल्य के अपने पास के 33,73,67,189 शेयर बाजार में बेच दिए हैं।

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को बिकवाली दबाव से लगातार चौथे कार्यदिवस गिरावट दर्ज की गई। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों से निवेशकों में चिंता बढ़ी है, जिससे सेंसेक्स 667 अंक गिरकर 37,000 अंक से नीचे चला गया जबकि निफ्टी 10,900 अंक से नीचे उतर गया। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सोमवार को 667 अंक यानी 1.77 प्रतिशत गिरकर 36,940 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 182 अंक यानी 1.64 प्रतिशत घटकर 10,892 अंक पर बंद हुआ।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments