संतों ने उठाई आवाज, सुशांत केस की तरह पालघर मामले की भी हो सीबीआई जांच

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच का आदेश करने के बाद अब संतों ने मांग उठाई है कि सुशांत केस की तरह महाराष्ट्र के पालघर में हुई संतों की लिचिंग के केस की भी सीबीआई जांच भी कराई जाए। जूना अखाड़ा के स्वामी अवधेशानंद गिरि ने महाराष्ट्र के पालघर में हुई साधुओं की हत्या के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। गिरि ने बताया, ‘पालघर में साधुओं की हत्या को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस मामले में अभी तक न्याय नहीं मिल सका है इसे लेकर लोगों में नाराजगी है।’

उन्होंने आगे कहा कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की तरह ही इस मामले की जांच भी सीबीआई को करनी चाहिए। गिरि ने आगे बताया कि धार्मिक संगठन और श्रद्धालु यही चाहते हैं कि पालघर में साधुओं की हत्या के मामले की जांच सीबीआई के हवाले कर देनी चाहिए।’

आपको बता दें कि पालघर के गढ़चिंचले गांव के पास 16 अप्रैल की रात दो साधुओं और उनके ड्राइवर की बच्चा चोरी करने के शक में लाठियों से पीट-पीट कर दोनों कि हत्या कर दी गई थी। बाद में मालूम चला था कि ये साधु अपने एक परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कार से मुंबई से गुजरात जा रहे थे।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments