हरितालिका तीज आज, जानें पूजन का मुहूर्त और व्रत विधि

आज हरतालिका तीज का पावन व्रत है। इस दिन महिलाएं अखंड सुहाग के लिए व्रत रखती हैं। इस व्रत में महिलाएं माता गौरी की पूजा करके सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मांगती हैं। यह व्रत बहुत कठिन होता है, क्योंकि इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं। हर बार पहली बार उपवास रखने वाली महिलाओं और कन्याओं में अधिक उत्साह है। इस अवसर पर उपवास रखने वाली महिलाएं भगवान शिव और पार्वती का विधिविधान से पूजन करेंगी।

पूजन का मुहूर्त
तीज पूजन का शुभ मुहूर्त शाम को 6:54 से लेकर रात 9:06 बजे तक है। ज्योतिषचार्य अवध नारायण द्विवेदी के मुताबिक तीज के दिन स्थिर नक्षत्र व साध्य योग रहेगा।

पूजन विधि
व्रत रहने वाली महिलाओं को एक पवित्र चौकी पर शुद्ध मिट्टी में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग, रिद्धि-सिद्धि सहित गणेश, पार्वती की आकृति बनाकर पूजन करना चाहिए।

जलेबी का सेवन करें
हरितालिका तीज व्रत का पारण करने की हर शहर में खास परंपरा है। व्रत के अगले दिन ताजी जलेबी और दही सेवन कर महिलाएं पारण करती हैं। इस बार लॉकडाउन के कारण शनिवार को बाजार बंद होने से जलेबी मिलना मुश्किल होगा।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments