लॉकडाउन में देर रात दोस्तों के साथ घूम रहे थे इंस्पेक्टर साहब, महिला कांस्टेबल ने लगा दी क्लास, हो रही तारीफ

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कांस्टेबल ने नियम तोड़ने वाले मंत्री के बेटे को हड़का दिया था, गुजरात की इस घटना में कांस्टेबल सुनीता यादव ने सूरत के वराछा में स्वास्थ्य राज्यमंत्री कुमार कानाणी के बेटे की गाड़ी रोककर प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर हड़काया था, इसके बाद उनका ट्रांसफर हो गया था, मामला इतना बढ गया कि सुनीता ने नौकरी से ही इस्तीफा दे दिया, इस दौरान सोशल मीडिया पर लोग उनके समर्थन में उतर आये, अब ऐसे ही कुछ मामला यूपी की राजधानी लखनऊ में आया है, जहां आला अधिकारियों ने कांस्टेबल की तारीफ की है।

बिना मास्क घूम रहा था मंत्री का बेटागुजरात के स्वास्थ्य राज्य मंत्री का बिगड़ैल बेटा कर्फ्यू का उल्लंघन कर बिना मास्क घूम रहा था, कांस्टेबल सुनीता यादव ने बिना किसी दबाव के अपनी ड्यूटी निभाने की कोशिश की, हालांकि इस काम के लिये उन्हें सम्मानित करने के बजाय उल्टा उन्हें परेशान किया गया, प्रशासन के दबाव से नाराज सुनीता ने इस्तीफा देने का फैसला लिया।

दरोगा का हड़का दियाअब यूपी पुलिस की एक लेडी कांस्टेबल की बहादुरी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं, उसने एक दरोगा को हड़का दिया, ये मामला राजधानी लखनऊ का है, जहां दरोगा जी अपने दोस्तों के साथ लॉकडाउन में घूम रहे थे, जिसके बाद लेडी कांस्टेबल ने सबके सामने ही उनकी क्लास लगा दी।

सॉरी कहाइस बात की जानकारी आईपीएस नवनीत सिकेरा ने ट्विटर के माध्यम से दी है, उन्होन कांस्टेबल सरोज की तस्वीर पोस्ट की है, साथ ही कैप्शन में लिखा है, मेरे पूर्व पीआरओ की कांस्टेबल प्रीति सरोज ने लॉकडाउन नियमों पर एक बढिया क्लास ली, जब वो क्रॉसिंग पर देर रात अपने दोस्तों के साथ बात कर रहे थे, देर रात अकेले या ग्रुप में घूमने वाले लोगों पर एक्शन लेने वाली प्रीति को सलाह (इंस्पेक्टर जी ने अपनी रैंक बताये बिना सॉरी कहा)
रात में लॉकडाउनमालूम हो कि कोरोना संक्रमण के बढते खतरे को देखते हुए यूपी में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है, UP lockdown 1यूपी में पिछले 24 घंटे में 3578 केस सामने आये हैं, वर्तमान में यूपी में कोरोना केसों की कुल संख्या 70 हजार पार हो चुका है।

0/Post a Comment/Comments