इस भारतीय फिल्म मे हैं 71 गाने, 99% लोग नहीं जानते नाम

भारतीय फिल्मों में संगीत का विशेष महत्व रहा है। विश्व में सबसे ज़्यादा गानों वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है भारतीय फिल्म “इंद्रसभा” ने।

साल 1932 मे रिलीज हुई फिल्म ‘इंद्रसभा’ मे आज तक की बनी सभी फिल्मों के मुक़ाबले सबसे ज्यादा गाने हैं, आपको यकीन नहीं होगा की इस फिल्म मे पूरे 71 गाने थे।

उर्दू भाषा में निर्मित यह एक संगीत विशेष फिल्म है जिसमें 71 गानें हैं। यह फिल्म 211 मिनट लम्बी है। आपको यह जानकार और भी आश्चर्य होगा की इन 71 गानों में 31 ग़ज़लें, बनारस और गया की 9 ठुमरियाँ, 4 होली, 15 गाने, 2 चौबोला और 5 छंद हैं।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments