पेट्रोल की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दाम में आया भारी उछाल, जानें 31 अगस्त के ताजा रेट


कोरोना कहर के बीच इस महीने की शुरूआत से पेट्रोल और डीजल (Petrol-diesel price 2020) के दाम में स्थिरता देखी गई थी. लेकिन इस हफ्ते की शुरूआत से एक बार फिर पेट्रोल की कीमत (31 August Petrol Rate 2020) में उछाल जारी है. लगातार पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. इस बीच डीजल (Diesel rate 2020) अभी भी अपने पुराने वाले रेट पर टिका हुआ है. लेकिन सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (HPCL) की ओर से इस महीने के अंतिम दिन भी पेट्रोल के दाम को बढ़ाया गया है. इसके बाद तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82 रुपये के स्तर को भी पार कर गई है. लेकिन अभी तक डीजल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम में इजाफा होने के बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82.02 रुपये हो गई है. जबकि डीजल का भाव 73.56 रुपये प्रति लीटर है. आपको इस बात की जानकारी तो होगी कि हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में सुबह 6 बजे बदलाव किया जाता है. इसके बाद से नई कीमतें ग्राहकों पर लागू हो जाती हैं.

फिलहाल बात दिल्ली के अलावा बात करें बाकी शहरों की तो आज मुंबई में पेट्रोल का भाव 88.68 रुपये और डीजल का रेट 80.11 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 83.52 रुपये और डीजल का दाम 77.06 रुपये प्रति लीटर है. इसके साथ ही चेन्नई में पेट्रोल का भाव 85.00 रुपये जबकि डीजल का रेट 78.86 रुपये प्रति लीटर है. नोएडा में पेट्रोल का भाव 82.32 रुपये और डीजल का दाम 73.87 रुपये प्रति लीटर है. गुरुग्राम में पेट्रोल का रेट 80.19 रुपये और डीजल का भाव 74.03 रुपये प्रति लीटर है. लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 82.22 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल का भाव 73.77 रुपये प्रति लीटर है. इसके साथ ही बात करें पटना की तो यहां पर पेट्रोल की कीमत 84.59 रुपये प्रति लीटर है, और डीजल का भाव 78.72 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा जयपुर में पेट्रोल का दाम 89.24 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल का रेट 82.62 रुपये प्रति लीटर है.

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments