यूपीएससी 2019 परीक्षा परिणाम घोषित, प्रदीप सिंह ने किया टॉप तो प्रतिभा वर्मा बनी महिला टॉपर

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को सिविल सेवा परीक्षा 2019 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। यूपीएस की इस परीक्षा में प्रदीप सिंह ने टॉप करते हुए पहला स्थान हासिल किया तो वहीं जतिन किशोर ने दूसरा और प्रतिभा वर्मा ने तीसरे स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार, प्रतिभा वर्मा ने महिला उम्मीदवारों की लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त किया है। यूपीएससी ने वर्ष 2019 की सिविल सेवा परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की लिस्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी की। परीक्षार्थियों द्वारा प्राप्त अंकों की लिस्ट 15 दिन के बाद जारी होगी। परीक्षार्थी आपनी मार्क्सशीट आयोग की वेबसाइट पर देख सकेंगे।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के तहत इस बार कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इसमें 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी और 67 एसटी कैटेगरी से हैं। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट (Result) यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं।

यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (IAS), भारतीय पुलिस सर्विसेज (IPS) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (IFS), रेलवे ग्रुप ए (IRAS), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments