भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 लाख के पार, 24 घंटे में 52,972 नए केस

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या के बढ़ने की तेज रफ्तार जारी है। एक बार फिर से देश में 24 घंटे में 50 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ अब संक्रमितों की कुल संख्या 18 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं इस दौरान 771 और मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 38 हजार पार कर गई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 52,972 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दरमियान 771 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 18,03,695 हो गया है तो वहीं कुल मृतकों की संख्या 38 हजार के आंकड़े को पार करते हुए 38135 पर पहुंच चुकी है।
वहीं बात करें इस वायरस से ठीक होने वाले लोगों की, तो आपको बता दें कि सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस खतरनाक वायरस से अब तक 11,86,203 लोग ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट में सुधार देखने को मिला है जोकि बढ़कर 65.76 फीसदी पर पहुंच गया है।
चिंता की बात ये है कि पॉजिटिविटी रेट भी 11 फीसदी से बढ़कर 13.90 फीसदी हो गया है। आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार 2 अगस्त को देश में कुल 3,81,027 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। वहीं अब तक कुल 2,02,02,858 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। वहीं बीते कल देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 54,736 नए मामले सामने आए थे। वहीं इन 24 घंटों में 853 लोगों की मौत हुई थी।
बता दें कि कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है। लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है। भारत से अधिक मामले अमेरिका में 4,763,983, ब्राजील में 2,708,876 हैं। देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments