UP के इस शहर में बेकाबू हुआ कोरोना, लागू हुआ संपूर्ण लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में तेजी से कोरोना का संक्रमण (corona infection) फैलता जा रहा है. योगी सरकार जनता को इस जानलेवा महामारी से बचाने के लिए सख्त से सख्त कदम उठा रही है. मगर प्रदेश का 4 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना बेकाबू हो गया है. अगर इन जिलों में सतर्कता नहीं बरती गई तो आने वाला समय में स्थिति बेहद ही चिंताजनक हो सकती है. प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी चारों जिलों में विशेष टीम भेजने के निर्देश दिए हैं. वहीं कानपुर शहर में संपूर्ण लॉकडाउन (lockdown) का फैसला लिया गया है.


शहर में कोरोना बेकाबू
प्रदेश के कानपुर शहर में कोरोना के हालात काफी खराब हैं और बेकाबू होते संक्रमण को देखते हुए डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी (DM Dr Brahmdev Ram Tiwari) ने संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया है. जिसके अंतर्गत शहर के 10 थाना क्षेत्रों में तात्कालिक प्रभाव से सोमवार रात 10 बजे से 24जुलाई तक टोटल लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. डीएम ने ये फैसला विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की सिफारिश पर लिया है.

ये हैं 10 नगर थाना क्षेत्र
शहर के जिलाधिकारी ने जिन 10 नगर थाना क्षेत्र में संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया है. उसमें चकेरी, कल्याणपुर, नौबस्ता, बर्रा, किदवई नगर, गोविन्द नगर, काकादेव, कोतवाली, नवाबगंज तथा स्वरूप नगर में वृहद शामिल हैं. इन सभी इलाकों को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है और मंगलवार से शुक्रवार रात तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. शुक्रवार के बाद शनिवार और रविवार को भी पूर्ण लॉकडाउन रहेगा जो शासन के आदेशानुसार है. इस आदेश के साथ डीएम का कहना है कि, आगे भी स्थितियों को देखते हुए इस तरह का फैसला लिया जा सकता है.



कितने हैं एक्टिव केस
बात अगर शहर के कुल कोरोना मामलों की करें तो संख्या 2701 है जिनमें से 1210 एक्टिव केस हैं और 135 लोगों की जान जा चुकी है. राहत की बात ये है कि, 1356 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट हो चुके हैं. बता दें, कानपुर समेत लखनऊ, बलिया देवरिया जैसे जिलों में में सीएम योगी ने विशेष टीम भेजने के सख्त आदेश दिए हैं.

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments