सरकार ने IT कंपनियों के लिए जारी किए नए दिशानिर्देश , वर्क फ्रॉम होम के लिए ये हैं नियम

कोरोना काल के मद्देनजर केंद्र की मोदी सरकार ने अलग अलग सेक्टरों को लेकर नए नए दिशानिर्देश जारी करने शुरू कर दिए हैं । इसी क्रम में केंद्र सरकार ने अब आईटी कंपनियों के साथ ही BPO क्षेत्र में काम करने वालों के लिए नए निर्देश जारी किए हैं । केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वर्क फ्रॉम होम की समय सीमा बढ़ा दी है । सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने आईटी और बीपीओ कंपनियों के लिए घर से काम करने (Work from home) के लिए जारी निर्देशों को 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है । हालांकि सरकार के इस फैसले से उन लोगों को नुकसान होगा , जिनकी कंपनियों ने नई नियुक्ति तय हुई थी , लेकिन कोरोना काल के चलते अब उनकी ज्वाइनिंग टल रही है । ऐसे युवाओं को अब अपनी नौकरी के लिए थोड़ा समय और इंतजार करना होगा ।

बता दें कि सरकार ने अपने दिशानिर्देश में घर से काम करने की समयावधि 31 जुलाई तक तय की थी , जो अब समाप्त हो रही है । सरकारी विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोविड-19 के कारण व्याप्त चिंता को देखते हुए घर से काम करने की सुविधा के लिए सेवा प्रदाताओं की खातिर नियम और शर्तों में छूट को 31 दिसंबर 2020 तक के लिए और बढ़ा दिया है ।  वर्तमान में, आईटी कंपनियों के लगभग 85 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं और केवल अति महत्त्वपूर्ण कार्य करने वाले कर्मचारी ही कार्यालय जा रहे हैं ।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments