सुशांत सिंह सुसाइड केस: रिया चक्रवर्ती ने गृहमंत्री अमित शाह से की CBI जांच की मांग, कहा हां मैं सुशांत की गर्लफ्रेंड

14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने निवास पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर लिया था। दिवंगत अभिनेता के जाने के बाद उनके प्रशंसक और कुछ बॉलीवुड सेलेब्स इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। शेखर सुमन से लेकर कंगना रनौत तक ने सीबीआई जांच की मांग की है। इस बीच सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने गृहमंत्री अमित शाह से मांग की है कि वे सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई जांच करवाए। उन्होंने सीबीआई जांच शुरू करने का अनुरोध करते हुए कहा कि वह उन परिस्थितियों को समझना चाहती हैं, जिन्होंने सुशांत को कठिन कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।


यह पहली बार है जब रिया ने इस मामले में बात की है। सुशांत के रहते हुए रिया ने कभी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया, अब हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्होंने दोनों के रिश्ते को भी स्वीकारा है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर दर्द बयां करते हुए बताया कि उनके जाने के बाद रिया को क्या महसूस हो रहा है।

अपने इंस्टाग्राम पेज पर सुशांत सिंह राजपूत की एक तस्वीर साझा करते हुए रिया चक्रवर्ती ने लिखा, ‘आदरणीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती हूं। उनके आकस्मिक निधन को अब एक माह से अधिक का समय हो चुका है। मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, हालांकि न्याय के हित में, मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि इस मामले की सीबीआई जांच शुरू की जाए।
बता दें कि सुशांत सिंह के आत्महत्या के बाद से ही रिया को उनकी मौत के पीछे जिम्मेदार माना जाता था। उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था जिसके चलते उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर प्राइवेसी लगा दी थी। उनकी और महेश भट्ट की साथ में तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments