ऐसे वक्त में जब भारत के चीन सहित पाकिस्तान से रिश्ते हमेशा कटु होने की संभावना बनी रहती है। ऐसी स्थिति में एहतियातन बरतते हुए अहम फैसला लिया गया है। इस फैसले के मुताबिक, अ्ब सेना के सभी अधिकारियों और जवानों को फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने को कहा गया है। इतना ही नहीं, जारी किए गए निर्देश में साफ कहा गया है कि अगर सेना के किसी भी जवान या फिर अधिकारी ने इस निर्देश का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
इसके साथ ही 89 एप के लिस्ट भी जारी किए गए हैं। जिन्हें मोबाइल में अनइंस्टाल किया जाना है। इस निर्देश को 15 जुलाई तक पूरा करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं सेना ने भी अपने द्वारा जारी किए गए निर्देश में साफ कर दिया है कि जिनके भी मोबाइल फोन में फेसबुक, इंस्टाग्राम पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा़एगी। इससे पहले गत नवंबर माह में भी सेना ने अपने सभी अधिकारियों और सैनिकों को व्हाट्सएप का इस्तेमाल न करने का निर्देश दिया था।
आखिर क्यों लिया गया ये फैसला
यहां पर हम आपको बताते चले कि यह आदेश सेना की तरफ से ऐसे समय में जारी किए गए हैं, जब पिछले काफी दिनों से हनीट्रैप के मामले सामने आ रहे हैं। ज्यादातर यह हनीट्रैप के मामले पाकिस्तान से सामने आ रहे हैं, जहां पर कोई महिला शख्स किसी सैन्य अधिकारी के संपर्क में आकर उनसे महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने का काम करती हैं।जिसको ध्यान में रखते हुुए अब सभी सैन्य अधिकारियों को इस तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल न करने की हिदायत दी है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।
Post a Comment