मुस्लिम समाज के लोग मज़हब के आगे किसी को नहीं जानते, मानते और सुनते हैं

मसला कोई भी हो पर कांग्रेसी , वामपंथी और वामपंथी लेखक तथा मुस्लिम समाज के लोगों का सामूहिक कदम ताल देख कर सचमुच बहुत मजा आता है । मजाल क्या है एक भी कदम किसी का एकलय न हो । ऐसा कदमताल देख कर तो बैंड वाले भी एक बार अपनी धुन बजाना भूल जाएं । लेकिन इन के कदम तो बस आंख मूंद कर एक ताल में ही रहते हैं । तब , जब कि तीनों में अंतर्विरोध भी गज़ब के हैं ।

वामपंथी धर्म को अफीम मानते हैं । जब कि वहीं मुस्लिम समाज के लोग मज़हब के आगे किसी को नहीं जानते , मानते और सुनते हैं । मज़हब के आगे सब कुछ भाड़ में । बड़े-बड़े पढ़े-लिखे मुसलमानों की भी यही दयनीय स्थिति देख रहा हूं । इन पढ़े-लिखे और अपने को प्रगतिशील बताने वाले मुसलमानों को भी मदरसा , शरिया अदालत , तलाक़, हलाला , गाय का मांस खाने आदि के समर्थन में कुतर्क करते या ख़ामोश समर्थन करते पाता हूं । और इन सब मसलों पर वामपंथी दोस्तों की उतनी ही गहरी चुप्पी ।

फिर अपने कांग्रेसी तो जनेऊ भी पहनते हैं , मंदिर-मंदिर परिक्रमा करते हुए मुस्लिम टोपी भी पहनते हैं , इफ्तार आदि भी खाते-खिलाते हैं । यानी कांख भी छुपी रहे और मुट्ठी भी तनी रहे । कांग्रेसी इस कसरत में पूरी तरह अभ्यस्त हैं । ऐसे , जैसे कोई मदारी रस्सी पर चल रहा हो । जैसे कोई एक साथ दो नाव की सवारी गांठ रहा हो । खैर , वह एक फ़िल्मी गाना है न , आंख मारे , ओ लड़का आंख मारे ! जैसे फ़िल्मी गाने पर भी इन सभी लोगों का सामूहिक क़दमताल अदभुत है ।

कई बार इन का रिदम देख कर लगता है , गोया बैले डांस देख रहे हों । फिर इस बैले डांस पर , इस कदमताल पर इन से किसी तथ्य , किसी तर्क पर बात करना दीवार में सिर मारना ही शेष रहता है । फिर इस कदमताल और बैले डांस पर भला कैसे न कुर्बान जाऊं ! आख़िर यह भी एक आर्ट है । और मैं तो आर्ट कोई भी हो , उस का दीवाना ठहरा ।

(वरिष्ठ पत्रकार दयानंद पांडेय के फेसबुक वॉल से साभार, ये लेखक के निजी विचार हैं)

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments