बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल कैटरीना कैफ आज अपना 37वां बर्थडे मना रही है। कैटरीना ने बॉलीवुड में रहती हुए अब तक कई फिल्में की है। जिसकी वजह से वह फैंस के दिल पर राज करती है। कैटरीना ने बॉलीवुड में फिल्म ‘बूम’ से डेब्यू किया था। एक्ट्रेस की पहली फिल्म ज्यादा कमाल नहीं कर पाई। लेकिन बॉलीवुड में कैटरीना कैफ अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। जिसके चलते कटरीना कैफ हमेशा सुर्खियों में रहती है लेकिन एक्ट्रेस अपनी रिलेशनशिप की वजह से भी काफी चर्चाओं में रही है। कैटरीना कैफ बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ रिलेशन में रहते हुए काफी कॉन्ट्रोवर्सी में रही थी। दावा किया गया है कि सलमान ने एक बार कैटरीना पर सबके सामने हाथ तक उठाया था लेकिन ये कब हुआ। आज आपको बताते है।
दरअसल फिल्म ‘बूम’ फ्लॉप होने के बाद कैटरीना कैफ की मुलाकात सलमान खान से हुई। सलमान ने कैटरीना को अपनी फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में लिया। इस फिल्म में कैटरीना लीड एक्ट्रेस नहीं थी लेकिन कैटरीना का रोल काफी महत्वपूर्ण था। इसी फिल्म के दौरान कैटरीना और सलमान खान की लवलाइफ शुरू हुई। मीडिया की खबरों में दोनों काफी सुर्खियों मे रहने लगे। कहा जाने लगा कि जल्द ही सलमान खान और कैटरीना कैफ शादी करने वाले है लेकिन इसी दौरान कैटरीना कैफ ने अक्षय कुमार के साथ कई फिल्में की। कैटरीना ने अक्षय के साथ ‘हमको दीवाना कर गए,’ ‘नमस्ते लंदन’ और ‘सिंह इज किंग’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया। जो सलमान खान को पसंद नहीं आया।
इन दिनों कैटरीना और अक्षय कुमार की दोस्ती भी लाइमलाइट में आ गई। लेकिन ये दोस्ती सलमान खान को बिल्कुल पसंद नहीं थी। सलमान खान चाहते थे कि कैटरीना सिर्फ उन्ही के साथ काम करें। एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2008 की दोपहर को सलमान खान और कैटरीना कैफ एक कैफे में झगड़ते नजर आए थे। इसी दौरान सलमान खान का पारा इतना चढ़ गया कि उन्होंने कैटरीना कैफ पर सबके सामने थप्पड़ मार दिया। इतना ही नहीं, इस घटना के बाद सलमान खान ने शराब पीकर कैटरीना के घर के बाहर जमकर हंगामा किया था। जिस वजह से कैटरीना ने सलमान खान से ब्रेकअप कर लिया। हालांकि सलमान की ये हरकते मीडिया में भी काफी वायरल हुई।
हालांकि अब दावा किया जा रहा है कि कैटरीना कैफ एक्टर विक्की कौशल को डेट कर रही है। तो वहीं सलमान अपनी स्पेशल फ्रेंड यूलिया वंतूर के करीब आ गए है।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।
Post a Comment