सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की हो सकती है सीबीआई जांच, सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाया बड़ा कदम

सुशांत सिंह राजपूत हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का वो कलाकार जिसने अपने अभिनय और व्यक्तित्व के दम पर लोगों के दिलो में जगह बनाई। 14 जून की दोपहर में जब सुशांत की मौत की सूचना आई तो देश स्तब्ध रह गया। मुंबई में अपने घर में ही सुशांत ने आत्महत्या कर ली। इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस की जाँच चल रही है। पुलिस अब 32 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। सुशांत के फैंस यह बिलकुल भी मानने को तैयार नहीं है कि सुशांत आत्महत्या कर सकते हैं इसलिए सोशल मीडिया पर पिछले 25 दिनों से सुशांत की आत्महत्या को हत्या बताया जा रहा है वहीं इस पुरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। सोशल मीडिया पर लगातार हो रही सीबीआई मांग को देखते हुए वरिष्ठ वकील सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत की आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच के लिए वकील नियुक्त कर दिया है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि, मैंने इशकरण को सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में संभावित CBI जांच या पीआईएल या आपराधिक शिकायत के लिए प्रॉसेस शुरू करने के लिए कहा है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने दूसरा ट्ववीट करते हुए लिखा कि, इशकरण सिंह भंडारी संभावित CBI जांच या PIL या आपराधिक शिकायत मामले के लिए सभी तथ्यों को देखेंगे। सोशल मीडिया पर उठ रही मांग को देखते हुए सुब्रमण्यम स्वामी में जो फैसला किया है उसका लोग समर्थन कर रहे हैं। बॉलीवुड में भी सुशांत की मौत के बाद लोग स्तब्ध हैं। आज भी लोग यह यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि, सुशांत अब इस दुनिया में नहीं है। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस सीबीआई जांच की मांग करते हुए #CBIForSonOfBihar चला रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी जुड़े कई हैश टैग चले हैं। जिसमे सीबीआई जांच की मांग की जा चुकी हैं। फैंस को मुंबई पुलिस की जांच पर यकीन नहीं हैं।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments