कुत्ता एक वफादार जानवर है सभी जानते हैं। उसका हमेशा अपने मालिक से लगाव होता है लेकिन मालिक के न रहने पर कभी आपने ऐसा सुना है कि, कुत्ता आत्महत्या कर ले। ऐसा ही वाकया समाने आया है उत्तर प्रदेश के कानपुर से जहां एक मादा फीमेल डॉग जिसका नाम घर वालों ने जया रखा था। उसने घर की मालकिन की मौत के बाद घर की ही चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी। कानपुर के बर्रा मलिकपुरम में मालकिन की मौत के बाद उनके शव को देख जया ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। बर्रा मलिकपुरम में रहने वाले डॉक्टर राजकुमार सचान ने बताया कि, पत्नी डॉ. अनीता राज शहर में ही स्वास्थ्य विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर तैनात थीं। उन्हें किडनी की बीमारी की वजह से लगभग एक हफ्ते पहले ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उनकी बीते बुधवार को उनकी मौत हो गई।
डॉक्टर अनीता राज का शव लेकर उनका बेटा और बेटी घर पहुंचे तो मालकिन का शव देख जया परेशान हो गई। जिसके बाद उसे घर के दूसरे फ्लोर पर बंद कर दिया गया। लेकिन परेशान जया पता नहीं उस वक़्त क्या सूझी कि, वो चौथी मंजिल पर गई और छलांग लगा दी। जिसे देख घर वालों के साथ वहां सभी लोग भावुक हो गए। जया के शव को भी मालकिन के शव के पास ही रखा गया। जिसे डॉक्टर अनीता के अंतिम संस्कार के बाद घर के पास ही दफना दिया गया।
घर वालों ने बताया कि, सड़क से करीब 13 वर्ष पहले डॉक्टर अनीता ही जया को रोड से उठाकर लाईं थीं। जिसकी हालत उस वक़्त ठीक नहीं थी उसका इलाज कराया गया। जया को डॉक्टर अनीता से काफी लगाव था यही वजह रही कि, जया अपनी मालकिन के गम को बर्दाश नहीं कर पाई और आत्महत्या कर ली।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया
फेसबुक,
ट्विटर,
इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।
Post a Comment