महामारी ने छीन लिया योगी से उनका हनुमान, कोरोना से इलाज के दौरान हुआ अज्जू हिंदुस्तानी का निधन

कोरोना वायरस का कहर अब अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है। महामारी के इस दौर में बड़ी-बड़ी हस्तियां कोरोना की चपेट में आ रही है। इस बीच अब हमने एक और रत्न को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया। बता दें कि एक दुखद खबर सामने आ रही है कि हिंदू युवा वाहिनी बस्ती जिला के प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी का कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते निधन हो गया। उनका इस तरह से हम सबको हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ कर यूं चला जाना एक अपूर्णीय क्षति है। अज्जू हिंदुस्तानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी माने जाते थे। उन्हें योगी जी का हनुमान भी बताया जाता था। उनके असमय निधन से हर कोई व्यथ्ति है।

अज्जू हिंदुस्तानी एक ऐसे शख्स थे, जो हमेशा से समाज के गरीबों शोषित लोगों के हक में अपनी आवाज बुलंद किया करते थे। हर व्यक्ति उनके पास बेहिचक पहुंचकर अपनी पीड़ा बयां करता था और वे उनकी समाधान करने की दिशा में अपना सर्वस्त्र प्रयास करते थे। वहीं अज्जू  हिंदुस्तानी के निधन पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव अपना शोक व्यक्त करते हुए अपने फेसबुक पोस्ट में लिखते हैं कि कोरोन प्रलय लेकर आया है। हिंदुत्व की आन, वान, शान हिन्दू युवा वाहिनी बस्ती के प्रभारी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के हनुमान के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले अज्जू हिंदुस्तानी नहीं रहे। भगवान उन्हें अपने चरण में स्थान दें। ॐ शांति, ॐ शांति, ॐ शांति।
वहीं, अज्जू हिंदुस्तानी के निधन की खबर सुनकर हर कोई आहत है। उनके असमय निधन पर अनेक गणमान्य लोगों ने अपना शोक व्यक्त किया है। सांसद हरीश द्विवदी, विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश मंत्री द्विग्विजय सिंह राना, भाजपा नेता रमाकांत पांडेय, दीपक सोनी, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चंद्र पांडेय सहित अन्य लोगों ने अपना शोक व्यक्त किया है। अज्जू हिंदुस्तानी का हम सबको इस कदर छोड़कर चला एक अपूर्णिय क्षति माना जा रहा है।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments